PAN Card: आज के डिजिटल दौर में पैन कार्ड एवं आधार कार्ड (Aadhar Card) हर भारतीय नागरिक के लिए बहुत ही जरूरी दस्तावेज हैं। आज हर सरकारी एवं गैरसरकारी काम में इन दस्तावेजों का होनाभूत ही महत्त्वपूर्ण है। बता दें की आधार का इस्तेमाल स्थाई पते के प्रूफ के तौर पर किया जाता है। जबकि पैन कार्ड का इस्तेमाल वित्तीय लेन देन (Financial) या आय सम्बंधित कामों में किया जाता है। चाहें बैंक में खाता(Bank Account) खुलवाना हो या फिर इनकम टैक्स भरना (Income Tax Return) हो पैन कार्ड (PAN Card) के बिना कुछ भी सम्भव नहीं है।
दोस्तों यह सभी जानते ही हैं कि ऐसे में पैन कार्ड (PAN Card) कितना अहम दस्तावेज होता है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि यदि कभी अपना पैन कार्ड खो जाए तो क्या होगा। आपको बता दें कि कभी यदि आपका पैन कार्ड खो भी जाता है तो आपको इसके लिए अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे पैन कार्ड खोने के बाद आप मिनटों में अपना ई-पैन डाउनलोड (e-PAN Card Download Process) कर सकते हैं। आइये जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया।
मिनटों में डाऊनलोड करें ई-पैन (e-PAN Card Download Process)
पैन कार्ड खोने की स्थिति में आप इनकम टैक्स की वेबसाइट (Income Tax Website) से ई-पैन डाउनलोड कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आयकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ जाने के बाद आपको इंस्टेंट ई-पैन (Instant E-PAN) का विकल्प चुनना है। e-Pan Card Download kaise karen
आपको इस विकल्प को चुनने के बाद न्यू ई-पैन (New E-PAN) के विकल्प को चुनना है। इसके बाद आपसे यहाँ आपका पैन कार्ड की संख्या (PAN Card Number) आपसे पूछी जाएगी। अपने पैन कार्ड की संख्या यहाँ दर्ज करें यदि आपको अपने पैन कार्ड का नम्बर याद नहीं है तो यहाँ आपके पास आपके आधार कार्ड (Aadhar Card) के नम्बर को दर्ज करना विकल्प भी होता है। आप अपने आधार संख्या को भी भर सकते हैं।
ओटीपी करें दर्ज
यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद कई सार नियम एवं शर्ते आपके सामने नजर आएगीं यह सभी पढ़ने के बाद आपको स्वीकार के विकल्प का चयन करना है। इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी (OTP) प्राप्त हो जाता है।
डाऊनलोड करें ई पैन
आपको बता दें कि जब आप इस ओटीपी को दर्ज कर के सबमिट पर क्लिक करते हैं सजे तुरंत बाद ही आपके ई-मेल आईडी (e-mail ID) पर आपके इस पैन का PDF आपको प्राप्त हो जाता है। इस PDF को डाउनलोड करके आप अपने e-PAN को डाउनलोड कर सकते हैं।
आयकर विभाग ने बढ़ाई पैन लिंक करने की डेट
आपको बता दें कि पैन कार्ड (PAN Card) का आधार कार्ड (Aadhar Card) से लिंक होना बेहद आवश्यक होता है। आयकर विभाग (Income Tax Department) ने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करने के लिए निर्देश भी जारी किए थे। पहले इसकी आखिरी तिथि 30 सितम्बर साल 2021 थी जिसे आयकर विभाग बे बढ़ा कर अब 31 मार्च 2022 कर दिया है। यदि इस डेट तक पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक न हुआ तो 10000 रुपए का जुर्माने का भुगतान करना पड़ सकता है।