Homeज्ञानफिल्म पुष्पा की रक्त चंदन सच में है भारत का कीमती खजाना,...

फिल्म पुष्पा की रक्त चंदन सच में है भारत का कीमती खजाना, जिसने अल्लू अर्जुन जैसे मजदूर को बना दिया राजा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Story about Red sandalwood – इन दिनों साउथ एक्टर अल्लु अर्जुन (ALLU ARJUN) की फिल्म पुष्पा: दी राइज (PUSHPA: THE RISE) खूब सुर्खियाँ बटौर रही है, जिसमें मजदूर पुष्पा की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में रक्त चंदन (Red sandalwood) नामक एक खास किस्म की लकड़ी की तस्करी दिखाई गई है, जिसका धंधा करके पुष्पा मजदूर से करोड़पति बन जाता है।

भले ही फिल्म पुष्पा की कहानी काल्पनिक हो, लेकिन इसमें दिखाई गई रक्त चंदन (Red sandalwood) की लकड़ी बिल्कुल असल है। इस लकड़ी को भारत का कीमती खजाना माना जाता है, जिसकी वजह से इसे लाल सोना भी कहा जाता है। तो आइए जानते हैं क्या रक्त चंदन की लकड़ी, जिससे चुटकियों में अमीर बन सकते है आप-

Red-sandalwood

क्यों कहते हैं लाल सोना?

रक्त चंदन एक खास किस्म की लकड़ी होती है, जो अमूनन लाल रंग ही होती है। भले ही इसके रक्त चंदन कहा जाता है, लेकिन इस लकड़ी में चंदन की तरह मनमोहक खुशबू नहीं आती है। रक्त चंदन एक खुशबू रहित लकड़ी है, जिसका साइंटिफिक नाम Pteroarpus Santalinus है।

रक्त चंदन को आयुर्वेद में बहुत ही गुणकारी लकड़ी माना गया है, जिसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक औषधि बनाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा रक्त चंदन की लड़कियों से विभिन्न प्रकार का फर्नीचर, सजावट का सामान, वाद्ययंत्र और प्लाइवुड आदि तैयार किए जाते हैं।

रक्त चंदन लकड़ी का इस्तेमाल कॉस्मेटिक का सामान बनाने के लिए भी किया जाता है, जबकि इस लाल लकड़ी से कीमती शराब भी बनाई जाती है। इन्हीं सब वजहों से दुनिया भर रक्त चंदन लकड़ी (Red sandalwood) की मांग काफी ज्यादा है, जिसे खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं है।

Red-sandalwood-ki-kheti

इन जगहों पर उगता है रक्त चंदन

जिस तरह चंदन की खेती हर जगह नहीं होती है, ठीक उसी प्रकार रक्त चंदन नामक इस लाल सोने को भी हर जगह नहीं उगाया जा सकता है। यह पेड़ भारत में सिर्फ तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की सीमा से सटे नेल्लोर, कुरनूल, चित्तूर और कडप्पा नामक चार जिलों में फैले शेषाचलम की पहाड़ियों पर पाए जाते है

रक्त चंदन के पेड की औसत लंबाई 8 से 12 मीटर तक होती है, जो पानी के अंदर डूब जाने के बावजूद भी काफी मजबूत रहती है। बाज़ार में इस लकड़ी की मांग इतनी ज्यादा है कि कई लोग इसकी तस्करी करके अमीर बनने की कोशिश करते हैं।

Red-sandalwood

रक्त चंदन की सुरक्षा में खड़े रहते हैं जवान

रक्त चंदन का इस्तेमाल करके कई तरह की चीजें बनाई जाती है, इसलिए चीन, जापान, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों की इंटरनेशनल मार्केट इस लकड़ी की मांग काफी ज्यादा है। इसी मांग को पूरा करने के लिए तस्कर बड़े पैमाने पर रक्त चंदन की चोरी करते हैं और उन्हें ऊंचे दामों पर बाज़ार में बेचते हैं।

यही वजह है कि जिन इलाकों में रक्त चंदन की खेती की जाती है, वहाँ उनकी सुरक्षा के लिए STF के जवानों को तैनात किया जाता है। इतना ही नहीं भारत में रक्त चंदन की तस्करी को रोकने के लिए कड़े कानून भी बनाए गए हैं, जिन्हें उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जाती है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular