Best Electric Scooter in Hindi – हमारे देश में पिछले कुछ समय से पेट्रोल व डीजल की कीमत अत्यधिक बढ़ गई है, यह कीमत 100 रुपये प्रति लीटर भी चली गई है, इसलिए आजकल लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric vehicle) की ओर बढ़ा है। भारत में भी लोग इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर्स (Electric 2 Wheeler) को खासा पसंद कर रहे हैं। पर बहुत से लोगों को इस बारे में कन्फ्यूज़न रहती है कि, कौनसा Electric Scooter या Bike लेना उचित रहेगा? तो लीजिए हम आपकी इस कन्फ्यूज़न को दूर किए देते हैं। Best Electric Scooter in Hindi
आज अपने इस आर्टिकल में हम आपको Top 5 Best Electric Scooter and Electric Bike और उनकी कीमत के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। अगर आप भी Electric Bike या Scooter खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। हम आपको देश में बिकने वाले ऐसे शानदार बाइक व स्कूटर के बारें में बताएंगे, जो सिंगल चार्ज में ही 75 Km. से 121 Km. तक चल जाती हैं, जैसे Ola S1, Revolt RV 400, Ather 450X तथा कुछ दूसरे इलेक्ट्रिक वाहन इत्यादि। चलिए जानते हैं इनमें क्या ख़ास फीचर्स हैं और किस कीमत पर बिकती है…
OLA S1 Electric Scooter
OLA S1 Electric Scooter भारत में आपको 99,999 रुपये में मिल जाएगा और आप चाहें तो इस महीने के आखिर तक शुरू हो रही इस स्कूटर की 499 रुपये में ही बुकिंग भी करा सकते हैं। अपने राज्य के मुताबिक आपको इस पर सब्सिडी भी मिल जाएगी। इसकी खासियत यह है कि इसमें आपको 121 किमी की रेंज व 90 Km. प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने के लिए 5 घण्टे से भी कम टाइम लगता है। इसके अलावा इस कम्पनी का OLA S1 Pro Model भी उपलब्ध है, जो 1,29,999 रुपये की कीमत में मिलेगा, जिसमें इससे ज्यादा रेंज, तेज स्पीड व और ज्यादा नए व बेहतर फीचर्स हैं।
Revolt RV 400 Electric Bike
भारत में Revolt RV 400 Electric Bike की वर्तमान कीमत 99,999 रुपये है। इसकी खासियत की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक बाइक 150 किमी तक की रेंज देती है और 85 Km. प्रति घंटे की गति से चलती है। इसमें अलग-अलग प्रकार के मोड दिए गए हैं। सिटी मोड में इस बाइक की रेंज 100 Km. है, साथ ही 65 Km. प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड भी दी गई है। इसके अलावा स्पोर्ट मोड में इस बाइक की रेंज 80 Km. तक दी गई है और टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा तक रहती है।
TVS iQube Scooter
TVS iQube Scooter ने हमारे देश में काफी तेज गति से खुद को स्थापित किया और अपनी अलग पहचान बनाई। वर्तमान समय में यह स्कूटर भारत के मार्केट में धड़ल्ले से बिक रहा है। दिल्ली शहर में यह 1,00,777 रुपये की कीमत में बिकता है। इसमें आपको बहुत सी तकनीकी विशेषताएं मिलेंगी। इसका पिकअप काफी अच्छा है। यह स्कूटर 4.2 सेकंड के अंदर ही 40 Km. प्रति घंटे की स्पीड में चल सकता है। बस एक बार चार्ज करने पर ही यह 75 Km. तक चल जाएगा।
Bajaj Chetak Electric Scooter
दिल्ली में आपको Bajaj Chetak Electric Scooter 1,00,000 रुपये कीमत में मिल जाएगा। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज करने पर 90 Km. तक की रेंज देगा। इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे का वक्त लगता है। बजाज कम्पनी का दावा है कि बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ऐसा फर्स्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें आपको पुराने स्कूटर की कुछ मिलेगी।
Ather 450X Electric Scooter
दिल्ली में Ather 450X Electric Scooter का शुरुआती मूल्य 1,32,426 रुपये है। यह अपनी श्रेणी का बेस्ट सेलर माना जाता है। फुल चार्ज होने पर 116 Km. की रेंज देता है। बता दें कि Ather 450X को 3 घंटे 35 मिनट तक चार्ज किया जाए तो यह 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। इसमें दिए गए ख़ास फीचर्स की बात करें तो इसमें स्कूटर रिवर्स गियर, डिजिटल नेविगेशन व दूसरे बहुत से फीचर्स आते हैं।