HomeInnovationसिंगल चार्ज पर तय कर सकते हैं दिल्ली से अहमदाबाद की दूरी,...

सिंगल चार्ज पर तय कर सकते हैं दिल्ली से अहमदाबाद की दूरी, फुल चार्ज करने में लगेंगे सिर्फ 2 घंटे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Triton EV Model H Electric SUV – इन दिनों बढ़ते पेट्रोल की कीमतों की वजह से लोगों का रूझान इलेक्ट्रिक कार की तरफ बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से भारत समेत दुनिया भर की ऑटोमोबाइल कंपनियां E-Car का निर्माण करने पर जोर दे रही हैं।

अब इस रेस में अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Triton EV का नाम भी शामिल हो गया है, जो बहुत जल्द भारत में इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) लॉन्च करने जा रही है। यह इलेक्ट्रिक कार दिल्ली से अहमदाबाद तक की दूरी सिर्फ सिंगल चार्ज पर तय कर सकती है।

Triton EV Model H Electric SUV Front

Tesla की प्रतिद्वंदी है Triton EV

Tesla का नाम दुनिया की सबसे मशहूर कार निर्माता कंपनी के रूप में जाना जाता है, जो विश्व भर में इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) लॉन्च करने के लिए फेमस है। लेकिन अब इस कंपनी को टक्कर देने के लिए Triton EV ने इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का फैसला लिया है, जो बहुत जल्द भारतीय बाजार में E-Car लॉन्च करेगी।

Triton EV ने तेलंगाना सरकार के साथ एमओयू पर साइन किए हैं, जिसके तहत कंपनी जहीराबाद में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने जा रही है। इस काम के लिए Triton EV ने Model H Electric SUV जारी किया है, जो आठ सीटर SUV होगी।

सिंगल चार्ज पर 1,200 किलोमीटर का सफर

भारतीय बाजार में अब तक कई इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं, जिन्हें चार्ज करके लंबी दूरी तय की जा सकती है। लेकिन Triton EV द्वारा लॉन्च की जा रही Model H Electric SUV सिंगल चार्ज पर 1 हजार से 1,200 किलोमीटर की दूरी तय करने की क्षमता रखती है।

आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) की लंबाई 5.6 मीटर होगी, जिसमें एक साथ 8 लोग बैठकर सफर कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में 7 टन तक का वजन रखा जा सकता है, जो लंबा सफर तय करने के लिहाज से काफी सुविधाजनक साबित होगी। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक कार में 200kWh का बैटरी पैक भी होगा।

Triton EV Model H Electric SUV

सिर्फ दो घंटे में फुल चार्ज होगी कार

आप सोच रहे होंगे कि इस इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने में लंबा समय लगेगा, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) सिर्फ 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। इतना ही नहीं यह इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) सिंगल चार्ज पर 1 हजार किलोमीटर तक सफर आसानी से तय कर सकती है।

Triton EV कंपनी का दावा है कि बैटरी पैक होने की वजह से Model H 1,200 किलोमीटर की दूरी तय करने की क्षमता रखती है, जिसकी वजह से आप दिल्ली से अहमदाबाद की दूरी आसानी से तय कर सकते हैं। क्योंकि दिल्ली से अहमदाबाद की दूरी तकरीबन 960 किलोमीटर है, जबकि सूरत की दूरी 1,150 किलोमीटर है।

Triton EV कंपनी का मानना है कि उनकी इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) के लिए भारतीय बाजार सबसे ज्यादा अहम है, इसलिए वह यहां के नागरिकों के लिए Make In India Electric Vehicle लॉन्च कर रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी द्वारा तेलंगाना के जहीराबाद में लगाई जा रही यूनिट दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल फैक्ट्री होगी।

Triton EV Model H Electric SUV Back

Tesla के लिए खड़ी हो सकती है मुसीबत

Triton EV कंपनी द्वारा भारत में लॉन्च की जा रही इलेक्ट्रिक कार का सबसे बड़ा असर Tesla पर पड़ेगा, क्योंकि अब तक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) लॉन्च करने का रिकॉर्ड इसी कंपनी के पास था।

ऐसे में अगर Triton EV द्वारा बनाई जा रही इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में पकड़ बना लेती है, तो यह Tesla के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीयों को सिंगल चार्ज पर चलने वाली Model H Electric Car कितनी पसंद आती है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular