Home remedies for get rid of rats – दोस्तों, मूषकराज को गणेश जी का वाहन भले ही कहा जाता हो, पर अक्सर लोग घर में चूहों से परेशान रहते हैं और यह परेशानी उस वक्त और बढ़ जाती है, जब चूहे हमारे घरों में बिल बनाकर रहने लग जाते हैं। शैतान चूहों के कारनामों की वजह से कभी हमें बाथरूम का साबुन अलमारी या बक्सों के पीछे मिलेगा, कभी कांच के गुलदस्ते टूटे मिलेंगे। सोफे, कपड़े घर के सामान को कुतरकर कबाड़ बना देते हैं। दीवारों, इन्सुलेशन व बिजली के तारों को चबा जाएंगे तो कभी रसोईघर से खाने का सामान गायब मिलेगा…भाई, चूहों की करिस्तानियों का सिलसिला तो तब तक खत्म नहीं होगा जब वे आपके घर से चले ना जाएँ।
ये सब तो केवल घर के नुकसान की बात थी, परन्तु क्या आप जानते हैं कि चूहों का घर में होना हमारे लिए जान लेवा हो सकता है, क्योंकि यदि चूहे किचन में रखी खाने की चीजों को कुतर जाएँ और हम उसे अनजाने में खा लें तो इससे हमारे स्वास्थ्य को भारी नुकसान हो सकता है और आपको बीमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है। यद्यपि मार्केट में चूहे मारने की दवाइयाँ काफी टाइम से मिल रही हैं, पर उन दवाओं से संक्रमण होने का डर बना रहता है। Home remedies for get rid of rats
अगर आप अपने घर के बिन-बुलाए मेहमानों यानी चूहों से परेशान हैं, तो घबराइए मत, आज हम आपको इन शैतान चूहों को घर से भगाने के कुछ आसान टिप्स (Home Remedies) बताने जा रहे हैं, जो ना केवल सुरक्षित और प्रभावी हैं, बल्कि इन्हें फॉलो करके आप इनसे स्थायी रूप से छुटकारा पा सकते हैं।
पुदीने का कीजिए उपयोग
चूहे भगाने के लिए पुदीने का उपयोग बहुत फायदेमंद रहता है, क्योंकि इससे एक तो आपका घर ताजी खुशबू से महकता रहेगा और साथ ही इसके इस्तेमाल से आपको चूहों से भी छुटकारा मिलेगा। असल में चूहों को पुदीने की खुशबू बिल्कुल पसंद नहीं होती है। कॉटन की बॉल्स बनाइए और उस पर पुदीने का तेल लगाकर उसे ऐसे स्थानों पर रखिए जहाँ से चूहे आने की संभावना ज्यादा रहती है। घर के एंट्री गेट पर अथवा उन छोटी-छोटी जगहों पर ये बॉल्स रख दीजिए जहाँ से चूहे आने की संभावना ज्यादा रहती है। हर थोड़े दिनों बाद इस उपाय को दोहराइए ताकि चूहे आपके घर से दूर रहें।
कोको पाउडर भी है चूहे भगाने में कारगर
पहले सूखे प्लास्टर ऑफ पेरिस को कोको पाउडर या चॉकलेट पाउडर के साथ मिक्स कीजिए और फिर इस मिश्रण को उन स्थानों पर फैलाइए जहाँ पर चूहे छिपा करते हैं। इस मिश्रण को खाने पर चूहे पानी पीने के लिए घर से बाहर जाएंगे और मिश्रण की मदद से बाहर जाकर मर जाएंगे।
प्याज से होगा चूहों का सफाया
जिस तरह से प्याज की तेज गंध हमारे लिए असहनीय होती है, उसी प्रकार से चूहों को भी प्याज की तेज सुगंध से घृणा होती है। वैसे यह उपाय थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि प्याज शीघ्र ही चढ़ने लगता है और अगर आपके घर में पालतू जानवर है तो उनके लिए यह है विषैला भी हो सकता है। अगर आप यह उपाय अपनाना चाहते हैं तो आपको 1 दिन के बाद प्याज को बदल कर रखना होगा।
अमोनिया का प्रयोग भी है फायदेमंद
जैसा कि हमने आपको बताया कि चूहों को तेज गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती है, तो इन्हें भगाने के लिए तेज गंध वाले अमोनिया को छोटे प्यालों में डालिए और उन जगहों पर रखिए जहाँ पर चूहे ज्यादा आते जाते हैं। अमोनिया की गंध सूंघकर चूहे सदा के लिए आपका घर छोड़कर दफा हो जाएंगे।
लहसुन भी करेगा चूहों को दूर
इस उपाय को आजमाने के लिए कटे हुए लहसुन को पानी के साथ मिलाइए। इस तरह से घर पर ही आपका एंटी-माइस कॉनकोक्शन तैयार हो जाएगा। इसके अलावा आप लहसुन की कलियों को एंट्री गेट पर रखकर भी छोड़ सकते हैं, जिससे लहसुन की तेज गंध सूंघकर चूहे आपके घर को छोड़ कर भाग जाएंगे।
काली मिर्च का प्रयोग करें
चूहों से छुटकारा पाने का सबसे सस्ता उपाय होता है काली मिर्च का इस्तेमाल। यह उपाय काफी पुराने समय से उपयोग किया जाता रहा है। घर के प्रवेश द्वार पर अथवा अन्य सभी जगहों पर जहाँ चूहे आते जाते या छिपते रहते हैं, वहाँ पर काली मिर्च का पाउडर छिड़क दीजिए, जिससे चूहे आपके घर से दूर रहेंगे
लौंग या लौंग का तेल दिलाएगा चूहों से छुटकारा
चूहों को जो चीजें बिल्कुल पसंद नहीं होती है उन्हीं में से एक होती है लौंग। इस उपाय को करने के लिए आपको लौंग का एक गुच्छा पेंटीहोज में अथवा चूहे के बिल के पास एक मलमल के कपड़े में बाँधकर रखना होगा। इस उपाय के प्रयोग से भी आपको चूहे भगाने में बहुत सहायता मिलेगी।
ये सभी आसान उपाय करके आप भी अपने घर को चूहों से सदा के लिए मुक्त कर सकते हैं। (Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई जानकारियां सामान्य जानकारियों और घरेलू नस्खों पर आधारित हैं. Awesome Gyan इनकी पुष्टि नहीं करता है.)