5G Smartphone under 7000: भारत में Lava की गिनती उन ब्रांड्स में की जाती है, जो सस्ते दाम पर अच्छी क्वालिटी के स्मार्ट फोन्स को बाज़ार में लॉन्च करता है। ऐसे में हाल ही में लावा ने 4जी और 5जी सर्विस मुहैया करवाने स्मार्ट फोन्स को बाज़ार में उतारा है, जिनकी कीमत 12 हजार रुपए से भी कम है।
ऐसे में लावा बहुत ही जल्द X3 स्मार्ट फोन को ग्राहकों के बीच पेश करने वाला है, जिसके लुक और डिजाइन को लेकर आम लोग काफी ज्यादा उत्साहित हैं। बताया जा रहा है कि Lava X3 एक 5जी फोन होगा, जिसमें एडवांस फीचर्स और बेहतरीन डिजाइन की सुविधा होगी।
Exclusive:
— Anvin (@ZionsAnvin) December 12, 2022
Lava X3 will be an affordable 3GB RAM phone priced at around Rs 7,000
Good to see Lava actively launching new phones 🙂#Lava #LavaX3
Checkout specs
⬇️⬇️⬇️ https://t.co/pna7QmGINb
कैसे होगा Lava X3 स्मार्ट फोन?
लावा के इस स्मार्ट फोन को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर बढ़ा खुलासा किया गया है, जिसके तहत X3 फोन में 6.5 इंच की आईपीएस प्लस एचडी रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मौजूद होगी। इसके अलावा X3 फोन में वॉटरड्राप नॉच होगा, जबकि फोन के निचले हिस्से में मोटे बेजल्स है। Read Also: तहलका मचाने के लिए आ रहा है Doogee V30, पानी में डूबने या जमीन पर पकटने पर भी खराब नहीं होता है ये स्मार्टफोन
Lava X3 स्मार्ट फोन ग्रीन, ब्लू और ब्लैक रंग में लॉन्च होगा, जिसमें फिंगर प्रिंट स्कैनर की सुविधा भी मिलेगी। इस फोन में 4, 000 mAh की दमदार बैटरी मौजूद है, जबकि 3 GB रैम के साथ 32 GB इंटरनल स्टोरेज है। लावा के X3 फोन में 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।
वैसे तो कंपनी ने अब तक X3 स्मार्ट फोन के लुक और फीचर्स को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, जबकि इसकी कीमत को लेकर भी सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन जानकारों की मानें तो Lava X3 फोन की कीमत 7 से 8 हजार रुपए के बीच हो सकती है, जो मध्यम वर्गीय को इस्तेमाल के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है।
Read Also: भारत में धमाल मचाने के लिए आ रहा है Samsung Galaxy A54 5G, स्टाइलिश डिजाइन के साथ शानदार फीचर्स