Homeलाइफ स्टाइलजानिए मिडिल क्लास लोगों की ऐसी 12 पॉपुलर आदतें, जो पुराने वक्त...

जानिए मिडिल क्लास लोगों की ऐसी 12 पॉपुलर आदतें, जो पुराने वक्त से अब तक जारी हैं और पुश्तों तक चलेगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों, आपने मिडिल-क्लास लोगों (Middle class family) पर बने खूब मीम्स और जोक्स सुने होंगे। जिनमें उनकी कुछ कंजूस आदतों के बारे में बताया है और उन पर मज़ाक बनाया गया है। पर क्या आप जानते हैं कि मिडिल-क्लास यानी मध्यम वर्गीय परिवारों की ऐसी बहुत-सी आदतें हैं जो आजकल कूल ट्रेंड्स की तरह भी पॉपुलर हो गयी हैं। वैसे कुछ ऐसे नियम, कायदे, कानून व आदतें हैं, जो कि करीब-करीब हर मध्यम वर्गीय परिवार में देखने को मिलती हैं। अगर आप भी मिडिल क्लास फैमिली से हैं तो आप ये सब आदतें और कायदे कानून अच्छे से जानते होंगे

कुछ मिडिल क्लास (Middle class family) ऐसे भी होते हैं, जो केवल संडे को ही नॉनवेज बनाते हैं। वैसे तो आपकी वार्षिक आय से यह निर्धारित होगा कि आप मिडिल क्लास हैं या लोअर मिडिल क्लास। परन्तु इसके अलावा लोगों की आदतों को देखकर भी यह पता लगाया जा सकता है कि अमुक व्यक्ति मिडिल क्लास है या नहीं, क्योंकि उनकी लाइफ़स्टाइल से ही चुटकियों में पता चल जाएगा कि वह व्यक्ति मिडिल क्लास है।

इसी सम्बंध में Quora पर एक ऐसी लिस्ट तैयार की गई है, जो आपको मिडिल-क्लास (Middle class family) लोगों के यहाँ ही देखने को मिलेगी। बता दें कि हमारे देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा मिडिल क्लास (Middle class family) से है, तो चलिए आज हम आपके साथ मिडिल क्लास लोगों की कुछ मज़ेदार बातें शेयर करते हैं, जो शायद आपकी फैमिली से भी रिलेटेड होंगी…

1. घर पर कोई चंदा मांगने आए, तो बच्चे को भेजकर कहलवा देते हैं कि आज घर में कोई नहीं है।

Durga-Pooja-Pandal

2. बिस्तर के नीचे संभाल कर रखते हैं अच्छी क्वालिटी की पॉलीथीन।

Bedroom

3. 1 पैकेट दूध से दो कप चाय भी बन जाती है और दो बच्चों को भी पीने को पर्याप्त दूध मिल जाता है।

Tea

4. पानी गरम करना हो, तो गैस के चूल्हे पर नहीं किया जाता।

Hot-Water

5. बेटे की जॉब लगने की मांगी जाती है मन्नत।

Mother-Son

6. सुबह की बची हुई इडली शाम को उपमा बन जाती है।

Idali

7. बारिश शुरू हो जाए तो टीवी बंद कर देते हैं।

TV-Remote

8. त्यौहार हो तो पापा सबके लिए नए कपड़े ख़रीदते हैं, पर खुद अपने पुराने कुर्ते को इस्री करके गुज़ारा कर लेते हैं।

Family

9. पड़ोसी को बर्तन खाली लौटाए नहीं जाते।

Lunch-Box

10. पार्टी के बाद बचा हुआ खाना पड़ोसियों को बांट देंगे।

Food

11. फलों और सब्ज़ियों के छिलके भी वेस्ट नहीं करते, इनसे चटनी बनाएंगे या फेस पैक।

Orange

12. मेहमानों को चाय कुछ अलग बर्तन में सर्व की जाती है, जो चीनी-मिट्टी के होते हैं।

Tea-Cup

तो दोस्तों, अब आप सोचिए की इनमें से आपके घर की मिडिल क्लास आदत कौनसी है…?

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular