HomeIndiaकचरा उठाकर जीविकोपार्जन करने वाली महिलाओं को लगी 10 करोड़ की लॉटरी,...

कचरा उठाकर जीविकोपार्जन करने वाली महिलाओं को लगी 10 करोड़ की लॉटरी, 250रु उधार लेकर खरीदा था टिकट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kerala Women Won Lottery : रातों रात करोड़ों की लॉटरी लग जाना किसे कहते है, ये पूछिए केरल की उन 11 महिलाओं से जो कचरा उठाने का काम करती हैं और उनके हाथ 10 करोड़ रुपए का जैकपॉट लगा है। आइए जानते हैं, इनकी कहानी:-

कचरा उठाकर करती हैं जीविकोपार्जन

ये 11 महिलाएं केरल के बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं जो अपने जीविकोपार्जन के लिए हरित कर्म सेना घरों और अन्य जगहों से कचरा जमा करती है। इन कचरों को यहां से रिसाइकलिंग के लिए भेजा जाता है। मामूली सा वेतन पाने वाली ये 11 महिलाएं अपने घर की एकमात्र आय का स्त्रोत हैं।

उधर लेकर खरीदी टिकट

मल्लापुरम के पराप्पनांगडी नगरपालिका में हरित कर्म सेना की इन महिलाओं ने कुछ हफ्ते पहले 250 रूपए मिलाकर एक लॉटरी टिकट खरीदी थी। जब ये टिकट खरीदने गई थी तब इन सबके पास मिलाकर सिर्फ 25 रुपए ही थें। इसके बाद, वे एक परिचित से पैसे उधार लेकर एक लॉटरी टिकट खरीदी।

10 करोड़ की लॉटरी हाथ लगी

ग्रुप में शामिल एक महिला के अनुसार, पहले पलक्कड़ के किसी आदमी को विजेता घोषित किया गया था, लेकिन बाद में केरल टिकट विभाग ने इन 11 महिलाओं के ग्रुप को 10 करोड़ रुपए का मानसून बंपर विजेता घोषित किया। यह जानकर महिलाओं की उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस 250 रुपए के टिकट ने उन्हें 10 करोड़ रुपए का विजेता बना दिया।

पहले भी खरीदी टिकट पर हाथ नहीं लगी इतनी बड़ी रकम

ग्रुप की राधा नाम की महिला ने कहा, “हमने पहले भी पैसे इकट्ठा करके कई बार लॉटरी टिकट खरीदे हैं। लेकिन ऐसा पहली बार है कि हमने कोई बड़ा पुरस्कार जीता है।”

हरित कर्म संस्थान की अध्यक्ष शीजा बताती हैं कि ये महिलाएं बहुत मेहनती हैं और अच्छी बात है कि इन लोगों का किस्मत चमका है। इनके परिवार में ये अकेले कमाने वाली हैं, इसलिए इन पर बड़ी जिम्मेदारी है। इन पैसों से वे परिवार के बीमार सदस्यों का इलाज और बेटी की शादी जैसे कई जरूरी काम आसानी से कर पाएंगी।

Read Also: अगर Seema Haider वापस पाकिस्तान गई तो उसे कौन सी सजा मिलेगी, जानिए क्या है कानून

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular