Maruti Suzuki Swift CNG: आज के दौर में चार पहिया वाहन हर इंसान की जरूरत बन गया है, जिसकी वजह से मार्केट में अलग-अलग ब्रांड्स की कार देखने को मिलती हैं। इन कारों में पेट्रोल, डीजल और सीएनजी इंजन का विकल्प मिलता है, जिससे कार की माइलेज, परफोर्मेंस और कीमत में आसानी से फर्क देखा जा सकता है।
ऐसे में अगर आप एक बजट फ्रेंडली कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो मारुति की स्विफ्ट सीएनजी (Maruti Suzuki Swift CNG) बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इस कार की कीमत 5.99 से 9.03 लाख रुपए के बीच है, जिसे आप सिर्फ 1 लाख रुपए खर्च करके अपने घर ला सकते हैं।
मारुति स्विफ्ट सीएनजी की खासियत
मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट सीएनजी को 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया था, जिसमें जेडएक्सआई सीएनजी (ZXI CNG) और वीएक्सआई सीएनजी (VXI CNG) शामिल है। इन दोनों ही सीएनजी वेरिएंट्स का लुक बहुत ही शानदार है, जबकि यह प्रति किलोग्राम 30.9 किलोमीटर की बेहतरीन माइलेज देती है और इसी वजह से यह एक बजट फ्रेंडली कार कहलती है।
Read Also: Petrol Vs Electric Car किसे खरीदने में है अकलमंदी और किसे खरीदने में है पागलपंती, जाने यहां
स्विफ्ट के वीएक्सआई सीएनजी (VXI CNG) का ऑन रोड प्राइस 8 लाख 95 हजार रुपए है, जिसे आप 1 लाख रुपए की डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं और बाकी की रकम को लोन के जरिए आसानी से चुका सकते हैं। इसके लिए आपको 5 साल का लोन लेना होगा, जिसमें 9 फीसदी तक ब्याज लगेगा।
ऐसे में आपको हर महीने 16,503 रुपए किश्त के रूप में चुकाने होंगे, जिससे 5 साल के अंदर 7 लाख 95 हजार रुपए की रकम को आसानी से अदा किया जा सकता है। हालांकि इस लोन की वजह से आपको 2 लाख रुपए तक का ब्याज चुकाना पड़ेगा, लेकिन फाइनेंस के दौरान लोन और ब्याज की किश्त जेब पर अतिरिक्त बोझ नहीं डालती है।
वहीं अगर आप स्विफ्ट जेडएक्सआई सीएनजी (ZXI CNG) कार खरीदते हैं, तो इसके लिए आपको 9 लाख 70 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इस सीएनजी कार को भी 1 लाख रुपए की डाउन पेमेंट देकर खरीदा जा सकता है, जबकि बाकी की रकम को हर महीने 18,071 रुपए की किश्त देकर चुकाया जा सकता है।