Homeटेक & ऑटोटाटा को टक्कर देगी Xiaomi की नई इलेक्ट्रिक कार, 265 KM प्रति...

टाटा को टक्कर देगी Xiaomi की नई इलेक्ट्रिक कार, 265 KM प्रति घंटे की रफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Xiaomi SU7 Electric Car: चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी पूरी दुनिया में जानी जाती है। वो कम पैसे में अच्छे फोन बनाती है। अब शाओमी ने गाड़ी बनाने का भी काम शुरू कर दिया है। उन्होंने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है। ये कार बहुत अच्छी है और लोगों को बहुत पसंद आ रही है।

अब दुनिया में हर कोई पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की जगह इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहता है। इसलिए अब सभी कार कंपनियां इलेक्ट्रिक कार बना रही हैं। आज हम आपको बताएंगे कि शीओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार कैसी है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं, तो आपको Xiaomi SU7 के बारे में जरूर जानना चाहिए।

Xiaomi SU7 Electric Car

यह कार दो वेरिएंट में उपलब्ध है, एक लिडार वेरिएंट और एक बिना लिडार वाला वेरिएंट। SU7 कार में दो तरह के पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं। एक रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और दूसरा ऑल-व्हील ड्राइव (AWD)। Xiaomi SU7 Electric Car अभी सिर्फ चीन में उपलब्ध है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे दुनिया भर में लॉन्च किया जाएगा।

शाओमी SU7 इलेक्ट्रिक कार की इंजन और पावरट्रेन

शाओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। पहला वेरिएंट RWD है, जिसमें एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है। यह मोटर 295bhp की शक्ति उत्पन्न करती है। दूसरा वेरिएंट AWD है, जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर हैं। एक मोटर फ्रंट में लगी है और दूसरी मोटर रियर में लगी है। फ्रंट मोटर 295bhp की शक्ति उत्पन्न करती है और रियर मोटर 368bhp की शक्ति उत्पन्न करती है। कुल मिलाकर, AWD वेरिएंट 663bhp की शक्ति उत्पन्न करता है।

शीओमी SU7 इलेक्ट्रिक कार की स्पीड और प्राइस

शीओमी की इस इलेक्ट्रिक कार की बेस वेरिएंट की टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटे है, जबकि टॉप वेरिएंट की टॉप स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटे है।

बेस वेरिएंट की कीमत चीन में 27,800 अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 22.80 लाख रुपये है। टॉप वेरिएंट की कीमत 48,200 अमेरिकी डॉलर है, जो लगभग 39.30 लाख रुपये है। यह कीमतें एक्स शोरूम हैं, इसलिए ऑन रोड कीमतें कुछ ज्यादा हो सकती हैं।

Read Also: 416 किलोमीटर तक की रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 30 मिनट में फुल चार्ज

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular