Gold ATM: आधुनिकता के इस दौर में इंसान के लिए कोई भी काम करना बहुत ही आसान हो गया है, जिसकी वजह से वह घर बैठे सिर्फ एक क्लिक पर कोई भी चीज ऑर्डर या सेल कर सकता है। ऐसे में आज तक आपने एटीएम मशीन से नकद रुपए निकाले होंगे, लेकिन अब आप उसी मशीन से गोल्ड भी खरीद सकते हैं।
तेलंगाना के हैदराबाद शहर में दुनिया की पहली गोल्ड एटीएम मशीन को इंस्टॉल किया गया है, जिसकी मदद से आम नागरिक कभी भी गोल्ड की खरीददारी कर सकते हैं। अभी तक गोल्ड खरीदने के लिए ज्वैलर की दुकान पर जाना पड़ता था, जो एक निश्चित अवधि के दौरान की खुली रहती है।
दुनिया की पहली गोल्ड ATM मशीन
इस एटीएम मशीन को गोल्ड सिक्का नामक कंपनी ने लॉन्च किया है, जिसकी मदद से दिन के 24 घंटे गोल्ड की खरीददारी की जा सकती है। इस गोल्ड सिक्का मशीन से सोने की खरीददारी करने के लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। गोल्ड सिक्का बिल्कुल एटीएम मशीन की तरह काम करता है, जिसमें आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड इंस्टॉल करके सोना खरीद सकते हैं। Read Also: 1 दिसंबर को आम आदमी के लिए लॉन्च होने जा रहा है Digital Rupee, जाने इस्तेमाल का तरीका
गोल्ड सिक्का मशीन से 24 कैरेट शुद्ध सोने से बने सिक्के खरीदे जा सकते हैं, जिसमें 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के गोल्ड कॉइन उपलब्ध होंगे। फिलहाल गोल्ड सिक्का कंपनी ने गोल्ड की खरीद के लिए एक सीमा तय की है, जिसके तहत इस मशीन में 0.5 से कम या 100 ग्राम से ज्यादा सोना नहीं खरीदा जा सकता है।
ऐसे में अगर कोई ग्राहक गोल्ड सिक्का से सोने की खरीददारी करना चाहता है, तो उसे सबसे पहले मशीन में अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद मशीन की स्क्रीन पर कितना ग्राम गोल्ड खरीदना है, इसका ऑप्शन दिखाई देगा। उस ऑप्शन पर क्लिक करते ही मशीन पर गोल्ड कॉइन की कीमत नजर आएगी, जिसके बाद ग्राहक को राशि का भुगतान करना होगा और मशीन से गोल्डन सिक्का बाहर निकल आएगा।
Read Also: अब ATM से कैश निकालने के लिए होगी मोबाइल फोन की जरुरत, जानें SBI का नया नियम वरना फंस जायेंगे पैसे