हर इंसान के लिए उसकी शादी या सगाई से जुड़ी अंगूठी बहुत ही अहम होती है, जिसे वह सालों साल तक सुरक्षित रखने की कोशिश करता है। वहीं कुछ लोग सगाई की अंगूठी उंगली में पहन कर रखते हैं, जिससे वह अपने पार्टनर को हर वक्त अपने करीब महसूस करते हैं।
लेकिन अक्सर काम के दौरान या गलती से वह अंगूठी गुम हो जाती है, जिसके वापस मिलने के चांस बहुत ही कम होते हैं। लेकिन अमेरिका में रहने वाले एक महिला के साथ ठीक इसके उल्ट हुआ है, जहाँ उन्हें 21 साल बाद अपनी सगाई खोई हुई अंगूठी मिल गई, जिसे वापस पाने की उम्मीद वह महिला छोड़ चुकी थी।
21 साल बाद मिली सगाई की अंगूठी
अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली शाइना डे नामक महिला की आंखें उस वक्त खुशी से चमक उठी, जब उन्हें अपनी सालों पुरानी खोई हुई डायमंड रिंग वापस मिल गई। दरअसल शाइना डे के बॉथरूम में टॉयलेट सीट बदलने का काम चल रहा था, इस दौरान उन्हें सीट के नीचे डायमंड रिंग फंसी हुई दिखाई दी।
Read Also: समुद्र किनारे शख्स को मिली 32 लाख रुपए की अंगूठी, असल मालिक को लौटकर पेश की ईमानदारी की मिसाल
उस अंगूठी को देखकर शाइना बहुत ज्यादा भावुक हो गई और खुशी से चिल्लाने लगी, क्योंकि उस अंगूठी को शाइना ने 21 साल पहले गलती से गुमा दिया था। उस अंगूठी को 21 साल पहले शाइना के पार्टनर ने उन्हें सगाई पर पहनाई थी, लेकिन शादी के महज 2 दिन पहले शाइना ने गलती से अंगूठी को खो दिया था।
शाइना ने अंगूठी को ढूँढने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्हें उनकी सगाई की रिंग वापस नहीं मिली। ऐसे में 21 साल बाद घर के टॉयलेट में डायमंड रिंग के वापस मिलने से शाइना बहुत ज्यादा खुश हैं, जिससे उनकी सगाई और शादी की अहम यादें जुड़ी हुई हैं और उनकी यह स्टोरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
Read Also: किस्मत का सितारा! जिस पत्थर को महिला कूड़े में फेंकने वाली थी, वो था 20 करोड़ का हीरा