Window AC vs Split AC: गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में कई लोग AC खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन ग्राहकों के मन में हमेशा Window AC और Split AC को लेकर दुविधा रहती है, क्योंकि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती है कि दोनों में से कौन-सा AC ज्यादा बेहतर रहता है।
यूं तो Window और Split AC दोनों तरह के एसी को ग्राहक की सुविधा और जरूरत को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिसकी वजह से दोनों एसी अपनी जगह बिल्कुल ठीक काम करते हैं। लेकिन अगर आप किसी एक एसी का चुनाव करना चाहते हैं, तो बिजली और ठंडक दो अहम प्वाइंट्स साबित हो सकते हैं।
कम बजट के लिए Window AC
अगर आपके घर और कमरे की लोकेशन ऐसी है, जिसमें खिड़की पर AC लगाया जा सकता है तो आपके लिए Window AC कारगार साबित होगा। इसके अलावा Window AC कम बजट वाले ग्राहकों की पहली पसंद होता है, जिसकी कीमत Split AC के मुकाबले कम होती है।
Read Also: गर्मी में होगा कड़ाके की सर्दी का एहसास, 5 हजार से कम कीमत में खरीदें ये शानदार कूलर
इसके अलावा विंडो एसी को कम रखरखाव और सर्विस की जरूरत पड़ती है, जबकि यह छोटे आकार के कमरे को बहुत ही आसानी से ठंडा कर देता है। विंडो एसी लगाने से कमरे के लुक या डिजाइन में कोई खास फर्क नहीं पड़ता है, हालांकि विंडो एसी कूलिंग करने के दौरान आवाज करता है।
हालांकि किराए पर रहने वाले लोगों के लिए विंडो एसी फायदेमंद होता है, जिसे खिड़की से उतारना और दूसरे घर में इंस्टॉल करना आसान होता है। लेकिन विंडो एसी काफी ज्यादा बिजली की खपत करता है, जिसकी वजह से कमरे को जल्दी ठंडा करने के लिए एसी के साथ सीलिंग फैन चलाने की जरूरत होती है।
कम बिजली में ज्यादा ठंडक देता है Split AC
वहीं अगर Split AC की बात की जाए, तो इसकी कीमत Window AC के मुकाबले काफी ज्यादा होती है। स्प्लिट एसी को घर या कमरे के अंदर दीवार पर इंस्टॉल किया जाता है, जिसकी वजह से इंटीरियर में थोड़ा बहुत फर्फ पड़ सकता है। वहीं स्प्लिट एसी को इंस्टॉल करने में काफी मेहनत करनी पड़ती है, जिसे बार-बार दीवार से उतारा नहीं जा सकता है।
हालांकि बड़े कमरों और हॉल को ठंडा करने के लिए Split AC कारगार होता है, क्योंकि उसकी कूलिंग क्षमता काफी ज्यादा होती है। Split AC कम बिजली की खपत करता है, जबकि कूलिंग करने के दौरान AC से न के बराबर शोर पैदा होता है। ऐसे में छोटे बच्चों के कमरे को ठंडा रखने के लिए स्प्लिट एसी को अच्छा विकल्प माना जाता है।
Split AC उन घरों में लगाया जा सकता है, जहाँ स्थाई रूप से लोग रहते हैं और मकान खाली करने का झनझट नहीं होता है। इसके अलावा Split AC को ज्यादा रखरखाव की जरूरत नहीं होती है, जबकि घर के अंदर इंस्टॉल होने की वजह से एसी जल्दी खराब या गंदा भी नहीं होता है।