Homeटेक & ऑटोभारत में Apple का पहला स्टोर लॉन्च, जानिए क्या है स्टोर की...

भारत में Apple का पहला स्टोर लॉन्च, जानिए क्या है स्टोर की खासियत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Apple BKC Store Launch: एप्पल दुनिया की जानी मानी फोन निर्माता कंपनी है, जिसके विभिन्न देशों में आधिकारिक स्टोर मौजूद हैं। ऐसे में एप्पल ने भारत में अपना कारोबार बढ़ाने के लिए एप्पल स्टोर्स की शुरुआत की है, जिसके तहत बीते सोमवार को मुंबई में पहला स्टोर लॉन्च किया गया है।

एप्पल के इस रिटेल स्टोर को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में खोला (Apple BKC Store Launch) गया है, जहाँ आम नागरिकों को एप्पल के विभिन्न प्रोडक्ट्स को खरीदने और उनसे जुड़ी जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एप्पल स्टोर को किस पत्थर से बनाया गया है और उसमें क्या कुछ खास है।

एप्पल स्टोर का शानदार डिजाइन

मुंबई में मौजूद एप्पल बीकेसी स्टोर का डिजाइन बहुत ही शानदार तरीके से तैयार किया गया है, जिसमें ऊर्जा की खपत को पूरा करने के लिए सोलर पैनल लगाए गए हैं। ऐसे में एप्पल स्टोर को चलाने के लिए बिल्कुल भी अतिरिक्त बिजली खर्च नहीं होती है और यह 100 प्रतिशत सौर ऊर्जा से संचालित होगा।

Read Also: Apple iPhone 13 पर अब तक की सबसे बड़ी छूट, ऑफर सिर्फ आज के लिए जल्दी करें

इस एप्पल स्टोर को बनाने के लिए 450,000 से ज्यादा लकड़ी के एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। इस स्टोर में स्टेनलेस स्टील से बनी 14 मीटर लंबी सीढ़ी लगी हुई है, जिसके दोनों तरफ मौजूद दीवार को राजस्थान से मंगवाए गए पत्थरों से बनाया गया है। एप्पल स्टोर में 100 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं, जो 20 से ज्यादा भाषाओं की जानकारी रखते हैं।

एप्पल स्टोर में ग्राहकों के लिए सुविधाएँ

एप्पल स्टोर में ग्राहकों को मोबाइल फोन से लेकर आइपैड समेत अन्य प्रकार के गैजेट्स के बारे में जानकारी मिलेगी, जबकि वह इन प्रोडक्ट्स को चलाने का तरीका सीख सकते हैं। इस स्टोर में ग्राहक निःशुल्क सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, जबकि यहाँ का इंटीरियर और लाइट्स आदि देखने में बेहद आकर्षक लगता है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular