Homeटेक & ऑटोआखिर ऑटो में क्यों लगे होते हैं 3 पहिए 4 क्यों नहीं,...

आखिर ऑटो में क्यों लगे होते हैं 3 पहिए 4 क्यों नहीं, वजह है बहुत मजेदार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Why There are 3 Wheels in Auto: दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर जैसे बड़े शहरों में ऑटो यातायात का एक सुलभ साधन माना जाता है, जबकि देश के छोटे शहरों में भी शेयरिंग ऑटो का चलन काफी ज्यादा है। ऐसे में सड़कों में दो और चार पहिया वाहनों के बीच ऑटो अलग ही नजर आता है, जिसमें 3 पहिए लगे होते हैं।

ऐसे में आपके दिमाग में कभी न कभी यह ख्याल जरूर आया होगा कि ऑटो में तीन पहिए क्यों लगे होते हैं, जबकि उसे चार पहिया वाहन की तरह इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल ऑटो में 3 पहिए लगाने के पीछे एक या दो नहीं बल्कि कई वजहें मौजूद हैं, जिनके बारे में आप इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे।

ऑटो का छोटा साइज

किसी भी कार के मुकाबले ऑटो का साइज छोटा होता है, जिसकी वजह से उसे भीड़भाड़ भरी सड़कों और गलियों से निकालने आसान हो जाता है। ऐसे में ऑटो के छोटे साइज को ध्यान में रखते हुए उसमें तीन टायर लगाए जाते हैं, जिसमें सामने की तरफ लगा एक टायर ऑटो को कंट्रोल करने में मददगार साबित होता है।

इसके अलावा ऑटो के आगे हिस्से का डिजाइन कुछ इस तरह से तैयार किया जाता है कि वह तंग और छोटी जगहों पर आसानी से पार्क हो सकता है, जिसकी वजह से ऑटो में सामने की तरफ 2 की जगह 1 टायर दिया जाता है। इसके अलावा तीन टायर होने की वजह से ऑटो को भीड़ भरी सड़क पर चलाना या यू टर्न लेना आसान हो जाता है।

Read Also: खुशखबरी! लॉन्च हुआ Zen Micro Pod EV, छोटी गलियों में जानें में नहीं होगी कोई दिक्कत

ऑटो की लागत होती है कम

किसी भी वाहन को बनाने और उसे मेनटेन करने में काफी पैसा खर्च होता है, इसलिए उस खर्च को कम करने के लिए ऑटो में 3 टायर लगाए जाते हैं। दरअसल ऑटो के टायर साइज में छोटे होते हैं और उनकी संख्या कम होती है, इसलिए ऑटो का कुल लागत मूल्य चार पहिया वाहन के मुकाबले कम हो जाता है।

इसके अलावा ऑटो के रखरखाव और मेनटिनेंस कोस्ट भी कम होता है, जिसकी वजह से एक मध्यम वर्गीय आय वाला व्यक्ति ऑटो को आसानी से खरीद सकता है। ऑटो की लागत कम होती है, इसलिए उसका किराया भी कम होता है और आम लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में उसका इस्तेमाल कर पाते हैं।

फ्यूल की बचत

ऑटो में लगे 3 पहिए फ्यूल बचाने का काम भी करते हैं, क्योंकि इसके पहियों और इंजन के बीच अच्छा खासा स्पेस होता है। इसकी वजह से ऑटो हवा का प्रतिरोध आसानी से झेल पाता है और उसे कम ईंधन खर्च किए चलाया जा सकता है, जिससे फ्यूल की बचत होती है और ऑटो चालक के लिए मुनाफा कमाने आसान हो जाता है।

ऑटो चलाना होता है आसान

ऑटो में 3 टायर होने की वजह से उसे आगे पीछे करना या दाये बाये मोड़ना आसान होता है, क्योंकि उसका अगला हिस्सा एक साइकिल या टू व्हीलर वाहन की तरह होता है। ऐसे में जहाँ एक तरफ 4 पहिया वाहनों को सड़क पर मुड़ने में दिक्कत होती है, वहीं दूसरी तरफ ऑटो तीन पहिए होने की वजह से कम जगह में आसानी से मुड़ सकता है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular