Tips for Brand New Bike: नई बाइक खरीदने का शौक तो सबको होता है, लेकिन कई बार छोटी-छोटी गलतियों से इसकी खुशियां कम हो जाती हैं। इनमें से एक बड़ी गलती है इंजन ऑयल को समय पर न बदलना। आज हम आपको बताएंगे कि कंपनियां नई बाइक चलाने के 500 किलोमीटर बाद ही तेल बदलने की सलाह क्यों देती हैं…
हर 500 KM में इंजन ऑयल क्यों बदलना जरूरी है
अगर आपने अपनी बाइक का यूजर मैनुअल पढ़ा होगा, तो उसमें 500-600 किलोमीटर पर तेल बदलने की बात लिखी होगी। कभी सोचा है आखिर क्यों? क्या कंपनी सिर्फ तेल बेचने के लिए ऐसा करती है? जवाब है – नहीं!
दरअसल, नई बाइक के इंजन के पुर्जों को पूरी तरह सेट होने में थोड़ा वक्त लगता है। जब बाइक चलती है, तो ये पुर्जे आपस में घिसते हैं और इस घर्षण के कारण इंजन ऑयल में धातु के बहुत छोटे कण घुल जाते हैं। इन्हें जल्द से जल्द बाहर निकालना जरूरी है। अगर ये कण ज्यादा समय तक तेल में रहें, तो पिस्टन और अन्य पुर्जों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए कंपनियां 500 किलोमीटर या 30 दिनों में एक बार नया तेल डालने की सलाह देती हैं।
न बदला तो क्या होगा?
अगर कंपनी द्वारा तय समय पर नई बाइक का तेल नहीं बदला गया, तो कई तरह से नुकसान हो सकता है। आपको तुरंत तो कोई दिक्कत नहीं दिखेगी, लेकिन लंबे समय बाद पिस्टन की दीवार या क्लच प्लेट खराब हो सकती है। इनके खराब होने से बाइक चलने लायक नहीं रहती और इंजन को खोलना या पुर्जे पूरी तरह बदलने पड़ सकते हैं। ये आपके लिए काफी महंगा साबित हो सकता है।
Read Also: ट्रायम्फ ने भारत में लॉन्च की धांसू Scrambler 1200 XE, जानें इसकी कीमत और खासियतें