AC mode for Humid Weather: बारिश का मौसम हर किसी को पसंद आता है लेकिन बारिश के बाद होने वाली भीषण गर्मी या उमस सारा मज़ा किरकिरा कर देती है। बारिश या हवा बंद होने पर, जब बाहर का तापमान ज़्यादा नहीं होता, चिपचिपा-सा लगने लगता है, उमस की स्थिति कहलाती है। शहरों में प्रायः इससे बचने के लिए लोग एसी (AC) का सहारा लेते है।
एक समय था जब लोग AC का इस्तेमाल गर्म मौसम में राहत की सांस लेने के लिए ही किया करते थे। हालांकि AC में भी ऑन ऑफ जैसे लिमिटेड ऑप्शन ही उपलब्ध थे। ज़रूरत के अनुकूल हर कुछ समय पर तकनीकी नवीनीकरण होता रहता है। ऐसे हीं बदलते मौसम को ध्यान में रखकर AC में भी कई मोड (कूल, ड्राई, हीट, फैन, ऑटो) उपलब्ध कराए गए हैं।
बारिश के बाद तापमान गर्म नहीं होता, ह्यूमिडिटी ज़्यादा होती है। इसलिए लोगों को AC के ठंडी हवा की जरूरत नहीं पड़ती पर चिपचिपाहट कम करने के लिए AC चालू रखना पड़ता है। फिर ज़्यादा ठंडा होने पर बंद करना पड़ता। अक्सर लोग पूरे समय ऑन ऑफ करते रह जाते हैं। इस परिस्थिति में AC का ड्राई मोड आपके काम आता है। आइए संक्षेप में इस टेक्नोलॉजी के बारे जानते हैं…
कैसे काम करता है, ड्राई मोड?
AC का ड्राई मोड थोड़े समय के लिए ऑटोमैटिक कंप्रेसर को ऑन कर ह्यूमिडिटी को कम करता। फिर नॉर्मल हो जाने पर कंप्रेसर ऑफ कर देता। इस दौरान फैन कम स्पीड में चलता रहता है जिससे गर्मी नहीं होती। ड्राई मोड कमरे को न ज़्यादा ठंडा होने देता और ना ही गर्म करता है। यह सीमित तापमान रखता है। AC में इस टेक्नोलॉजी के लागू करने का मुख्य उद्देश्य हवा को सुखाना है न कि कमरे के तापमान को कम करना।
Read Also: चिलचिलाती गर्मी में बर्फ जैसी ठंडी हवा देगा USHA का ये कूलर, रात में ओढ़नी पड़ जाएगी चादर
कब इस्तेमाल करें ड्राई मोड? (Dry mode in AC)
यह फीचर खासतौर पर बारिश के मौसम में उमस से बचने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी ज़रूरत तब पड़ती है जब बाहर का मौसम ठंडा हो या हमारे सहने लायक हो।
क्या हर AC में ड्राई मोड का विकल्प उपलब्ध है?
जवाब है, नहीं। फिलहाल आप इस इनोवेशन का फायदा हर AC में नहीं उठा सकते। वर्तमान में ड्राई मोड का फीचर विंडो AC के यूनिट में इंट्रोड्यूस नहीं किया गया है। हालांकि, लगभग सभी नए स्प्लिट और सेंट्रल एयर कंडीशनर में यह फीचर आपको आसानी से मिल जायेगा। ग्राहकों को Samsung, Panasonic, LG, Blue Star Hitachi, Daikin, Carrier और Voltas जैसी कई कंपनियों के एसी में यह फीचर देखने मिल जाएगा।