Window AC Vs Split AC: गर्मी के सीजन में एयर कंडीशनर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है, जिसकी वजह उसकी कीमत में भी इजाफा हो जाता है। वहीं दूसरी तरफ एसी खरीदने वाला ग्राहक इस कंफ्यूजन में रहता है कि विंडो और स्प्लिट में से कौन-सा एसी ज्यादा बेहतर होता है, क्योंकि AC को लेकर हर किसी की राय अलग होती है।
लेकिन AC की खरीद अपने घर की लोकेशन और बजट को ध्यान में रखकर करना चाहिए, क्योंकि Window AC के लिए खिड़की का सही स्थान पर होना जरूरी होता है। वहीं Split AC के लिए अच्छा बजट मायने रखता है, जिसके बाद ही आप एसी का सही चुनाव कर पाएंगे।
विंडो और स्प्लिट एसी में फर्क – Window AC Vs Split AC
अगर Window AC की बात करें, तो यह बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ लो कॉस्ट मेंटेनेंस भी होते हैं। Window AC बिजली की खपत भी कम करता है, लेकिन इसे चलाने के दौरान थोड़ा बहुत शोर पैदा होता है। इसके अलावा Window AC को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया जा सकता है, यानी ये जिस कमरे की खिड़की पर लगा रहता है उसी एरिया या कमरे को ही ठंडा करता है।
Read Also: इलेक्ट्रिक या पेट्रोल, आपके लिए कौन-सा स्कूटर रहेगा बेस्ट, यहां जानें
वहीं अगर Split AC की बात करें, तो यह साइज में बढ़ा होता है और इसकी कीमत भी Window AC के मुकाबले ज्यादा होती है। स्प्लिट एसी बिल्कुल भी शोर नहीं करता है, जबकि इसे कमरे के अंदर दीवार पर इंस्टॉल किया जाता है जिससे कमरे के इंटीरियर में फर्क पड़ सकता है।
Split AC के मेंटेनेंस में थोड़ा ज्यादा खर्च लगता है, जबकि इसकी समय-समय पर सर्विस भी करवानी पड़ती है। इसके अलावा Split AC बिजली की अधिक खपत करता है, जबकि यह कमरे या हॉल में एक बड़े एरिया को ठंडा करने में मददगार साबित होता है। ऐसे में आप कमरे का साइज और बजट के हिसाब से सही AC का चुनाव कर सकते हैं, जो अपने-अपने फील्ड में सही काम करते हैं।