Wedding Planner Business Idea : हमारे देश में शादी बहुत ही धूमधाम के साथ की जाती है, जिसमें वर और वधु पक्ष के लोग पानी की तरह पैसा बहा देते हैं। लेकिन आज के आधुनिक दौर में लोगों के पास वक्त बिल्कुल भी नहीं होता है, जिसकी वजह से वह शादी की तैयारियों में पूरी तरह से शामिल नहीं हो पाते हैं।
ऐसे में शादी की सारी जिम्मेदारी वेडिंग प्लेनर्स को दे दी जाती है, जो साज सजावट से लेकर खाने पीने और रस्मों की तैयारी की जिम्मेदारी निभाते हैं। वेडिंग प्लानर का बिजनेस (Wedding Planner Business Idea) बहुत ही फायदेमंद साबित होता है, जिसकी मदद से आप एक शादी के जरिए ही लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।
शादी प्लान करके कमाए लाखों रुपए
दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में शादी की पूरी तैयारी वेडिंग प्लानर द्वारा की जाती है, जबकि यह ट्रेंड बड़े शहरों से छोटे शहरों में भी काफी ज्यादा फेमस हो रहा है। ऐसे में अगर आप इस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए किसी इंस्टीयूट से वेडिंगल प्लानर का कोर्स या डिप्लोमा कर सकते हैं।
इसके कोर्स के साथ आपको मैनेजमेंट तकनीक की अच्छी जानकारी हो जाएगी, जिसके बाद आप वेडिंग प्लानर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अपना एक छोटा-सा ऑफिस खोलना होगा, जिसके लिए आपक दुकान किराए पर ले सकते हैं।
इसके साथ ही ऑनलाइन वेडिंग प्लानर की वेबसाइट बनानी होगी, जबकि सोशल मीडिया और विज्ञापन के जरिए शादी के लिए क्लाइंट ढूँढने होंगे। आपको क्लाइंट के सामने शादी की थीम को लेकर अच्छी प्रजेंटेशन देनी होगी, ताकि आपको शादी प्लान करने का कॉन्टेक्ट मिल सके।
वेडिंग प्लानर के बिजनेस में फूल वाले से लेकर हलवाई और टेंट लगाने वाले लोगों की जरूरत होती है, जिन्हें आप अपने साथ जोड़कर शादी प्लान करने का काम कर सकते हैं। क्लाइंट के बजट के हिसाब से शादी की सभी तैयारी की जाती है, जबकि उसी तरह की सर्विस क्लाइंट को मुहैया करवाई जाती है।
वेडिंग प्लानर का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 5 लाख रुपए तक का निवेश करने की जरूरत होगी, जिसके तहत आप हलवाई, डेकोरेशन और म्यूजिक का काम करने वाले लोगों को जॉब पर रख सकते हैं। इस तरह क्लाइंट की शादी में एडवांस पैसा लगाकर उन्हें अच्छी सर्विस दी जा सकती है, जिससे आप शादी पूरी होने के बाद मुनाफा कमा सकते हैं।
हर हफ्ते 3 से 4 लाख रुपए की कमाई
भारत में 2 बार वेडिंग सीजन आता है, जिसमें एक ही दिन में कई लोगों की शादी होती है। ऐसे में अगर आपका वेडिंग प्लानर का बिजनेस अच्छी तरह से सेट हो जाता है, तो आप एक दिन में 2 से 3 शादियाँ प्लान कर सकते हैं। इस तरह आप हर शादी से 1 से 2 लाख रुपए कमा सकते हैं, जबकि 3 शादियों से आप 6 लाख रुपए तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं।
वेडिंग प्लानर का बिजनेस शुरू करने का मतलब यह नहीं है कि आप सिर्फ शादियाँ ही प्लान कर सकते हैं, बल्कि शादी के अलावा आप बर्थडे पार्टी, फेयरवेल, ऑफिस पार्टी और अन्य प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करके नॉन वेडिंग सीजन में भी कमाई कर सकते हैं, जबकि अन्य लोगों रोजगार प्रदान कर सकते हैं।
Read Also: Business Idea : 10 हजार रुपए के निवेश से शुरू करें बिंदी बनाने का कारोबार, हर महीने होगी मोटी कमाई