Homeमनोरंजनआ चुका है Kala Chasma का भोजपुरी वर्जन, बादशाह- कैटरीना कैफ के...

आ चुका है Kala Chasma का भोजपुरी वर्जन, बादशाह- कैटरीना कैफ के गाने को टक्कर दे रहे राकेश मिश्रा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

KALA CHASHMA in Bhojpuri Version: बॉलीवुड में इस वक्त कई ऐसे सुपरहिट गाने है जिसे भोजपुरी में रीक्रिएट किया जाता है और यह बाद में पुराने गाने से भी सुपरहिट साबित होते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. बादशाह और कैटरीना कैफ का सबसे सुपरहिट गाना काला चश्मा (Kaala Chasma) तो हर किसी ने सुना होगा, पर भोजपुरी वाला काला चश्मा का वर्जन सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) की आवाज में काला चश्मा (Kaala Chasma) का यह नया गाना बॉलीवुड के गाने को पूरी तरह कड़ी टक्कर दे रहा है जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं.

Read Also: साली पर आया Pawan Singh का दिल, ‘गोदी में लेके जनि खोदी ए जीजा जी’… गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

लोगों को खूब पसंद आ रही KALA CHASHMA in Bhojpuri Version

बादशाह और कैटरीना कैफ का जो गाना था उसमें केवल काला चश्मा में कलाकारों को डांस करते हुए देखा जा रहा था, लेकिन भोजपुरी के इस गाने में केवल काला चश्मा ही नहीं बल्कि काली बुलेट का भी इस्तेमाल किया गया है. T-Series हमार भोजपुरी के ऑफिशल युटुब चैनल पर इस गाने को रिलीज कर दिया गया है, जिसे भोजपुरिया स्टाइल में राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) ने गाया है. इस म्यूजिक वीडियो में सिमरन तिवारी (Simran Tiwari) नजर आ रही है जिनके साथ राकेश मिश्रा की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही हैं.

लोगों को खूब पसंद आ रहा यह गाना

इस गाने में कई ऐसे दृश्य हैं जिसे लोग देखकर काफी खुश हो रहे हैं और इस गाने में दोनों कलाकारों ने काले कपड़े पहने हैं. एक तरफ अभिनेत्री काली साड़ी में काला चश्मा लगाकर कहर ढा रही है. वहीं दूसरी ओर राकेश मिश्रा भी काले रंग की शर्ट में काला चश्मा पहने बहुत स्मार्ट लग रहे हैं. बुलेट पर यह दोनों जिस तरह से मस्ती कर रहे हैं वह भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यही वजह है कि यह गाना अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. अभी तक इस गाने को 14 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

Read Also: साड़ी के साथ ब्लाउज पहनना भूल गई Urfi Javed, लोगों ने कहा- अब बंद करो बेहूदापना

यह भी पढ़ें

Most Popular