Viral Video: कई बार हमारे दिमाग में ऐसे-ऐसे खुराफाती आइडियाज आते हैं, जो काफी अजीबोगरीब लगते हैं और मन होने के बावजूद हम उसे कर नहीं पाते लेकिन यदि उस पर काम किया जाए, तो वह काफी अलग और बेहतर बन जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे ही खुराफाती आइडिया और जुगाड़ के कारण एक शख्स खूब सुर्खियाँ में है।
आज हम आपको एक शख्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसने एक ऐसा घर बनाया है, जो की बिना ईंट और सीमेंट की मदद से बना हुआ है। आपको बता दें कि उस शख्स ने इस घर को प्लास्टिक की उन बोतलों से काफी स्टाइलिश तरीके से बनाया है, जो बेकार कहीं-कहीं पड़ी हुई थी। प्लास्टिक की बोतलों से बनाया हुआ यह घर बेहद ही शानदार और देखने लायक है।
देखें Photos:
8 Kelebihan Rumah Botol Plastik https://t.co/FvaXxI8yIW pic.twitter.com/KMq6JFHtMR
— 😷 (@iwanfals) January 4, 2016
उस शख्स ने इस घर को बनाने के लिए जो दिमाग और जुगाड़ लगाया है, वह भी वाकई में काफी सराहनीय है। सोशल मीडिया पर उस घर की तस्वीरें एवं वीडियो भी खूब वायरल हो रही है एवं लोग उस घर को बनाने वाले शख्स की काफी तारीफ भी कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर अकाउंट पर @iwanfals द्वारा प्लास्टिक के बोतल से बने इस घर की तस्वीरें शेयर की गई है।
इतना ही नहीं इसके अलावा एक यूट्यूब चैनल ने भी इस खूबसूरत घर के वीडियो को अपने चैनल पर अपलोड किया है, जो वाकई में काफी आकर्षक है। बात करें इस घर की तो बता दें कि यह घर सिर्फ देखने में ही खूबसूरत नहीं है बल्कि इसमें खिड़की, दरवाजे और साथ में रोशनदान भी बने हुए हैं।
देखें Video:
बता दें कि यह घर काफी कम उम्र के एक लड़के ने बनाया है और इसके दिमाग में आए ऐसे शानदार आइडिया के बारे में जानकर हर कोई हैरान है और लगातार इस शख्स के आइडिया की को लोगों की तारीफ मिलती जा रही है।