आजकल हर कोई शेयर मार्केट की चर्चा करता नजर आता है। लंबी समयावधि के निवेशक, शार्ट टर्म ट्रेडर्स व निश्चित रूप से रोमांचकारी स्पेक्युलेटर्स सब मिलकर इसका एक हिस्सा बनते हैं। परन्तु यह भी देखा जाता है कि भारतीय समुदाय के ज्यादातर लोग जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। अतः वे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के बजाय निश्चित आय में इन्वेस्टमेंट करते हैं अथवा गोल्ड में निवेश करना उनकी पहली पसंद होता है। असल में, उनको यह नहीं पता है कि विवेकपूर्ण तरीके से शेयर खरीदने वाले बुद्धिशाली निवेशकों को दूसरे सभी इन्वेस्टमेंट के तरीकों से अधिकतम रिटर्न मिलने की संभावना होती है।
आज हम आपको ऐसे ही एक जबरदस्त शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने केवल 10 वर्षों में ही अपने इन्वेस्टर्स को उम्मीद से कई गुना ज्यादा रिटर्न देकर करोड़पति बना दिया है। ऐस मल्टीबैगर स्टॉक्स ने 1 लाख रुपये को 1 करोड़ बना दिया है। इस शेयर का नाम है “वैभव ग्लोबल (Vaibhav Global)” । जिसने भी इसमें भरोसा कर इन्वेस्ट किया, उनको बंपर फायदा मिला है। यह जेम्स & ज्वैलरी कंपनी है।
7.13 रुपये वाला stock हो गया 718 रुपये का
10 वर्षों पूर्व 16 सितंबर 2011 के वक्त NSE पर Vaibhav Global के शेयरों का मूल्य 7.13 रुपये था, फिर 17 सितंबर 2021 को यह कीमत बढ़कर 718 रुपये तक पहुँच गई। अर्थात 10 सालों के अंदर ही वैभव ग्लोबल के शेयरों का रिटर्न 100 गुना हो गया था।
गत 6 महीनों की बात करें तो इन महीनों में वैभव ग्लोबल के शेयरों पर बिकवाली का अधिक दबाव रहा। मार्च 2021 से मई के फर्स्ट वीक तक वैभव ग्लोबल के शेयरों में तेजी रही। इस बीच कंपनी के शेयर ₹ 996.70 तक हो गए थे। यद्यपि उसके बाद खूब प्रॉफिट बुकिंग हुई और यह शेयर नीचे आ गया था।
इस वर्ष Vaibhav Global ने दिया 40 फीसदी रिटर्न
बिकवाली के बाद भी इस वर्ष वैभव ग्लोबल के शेयर्स की कीमत अब तक ₹ 510.42 से बढ़कर ₹ 718 तक पहुँच गई है। आंकड़ो के मुताबिक कंपनी के शेयर्स से 40 फीसदी तक रिटर्न प्राप्त हुआ है। यदि पिछले 1 वर्ष का ट्रेंड देखा जाय तो उसके अनुसार वैभव ग्लोबल के शेयर ₹ 375.77 से बढ़कर ₹ 718 तक हो गए हैं। इस प्रकार से इस कंपनी के शेयर्स ने निवेशकों को 91 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।
बीते 5 सालों में इस कंपनी के शेयर की कीमत ₹62.29 से बढ़कर ₹718 हो गई। इस हिसाब से जिन इन्वेस्टर्स ने इसके शेयर्स में 65 वर्ष पूर्व ₹1 लाख का इन्वेस्टमेंट किया होगा, तो आज के समय में उसके ₹1 लाख ₹11.50 हो गए होंगे।
दस सालों में 1 लाख के बने 1 करोड़ रुपए
यदि बीते 10 वर्षों के रिकॉर्ड की बात करें तो Vaibhav Global के शेयर ₹ 7.13 रुपये से बढ़कर 17 सितंबर 2021 तक ₹ 718 हो गए। इसी प्रकार यदि किसी इन्वेस्टर ने 10 वर्षों पूर्व वैभव ग्लोबल के शेयर्स में ₹1 लाख का इन्वेस्टमेंट किया होगा, तो उसके 1 लाख रुपए अब 1 करोड़ हो गए होंगे, क्योंकि इस समयावधि में stock 100 गुना से भी ज्यादा बढ़ा था। इस प्रकार से वैभव ग्लोबल के शेयर्स ने इन्वेस्टर्स को बंपर रिटर्न्स देकर मालामाल कर दिया है।