पेट्रोल के दाम दिन प्रतिदिन ऊंचाइयों को छू रहे हैं। शायद इसीलिए आजकल ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री (Automobile industry) का रुझान पेट्रोल व डीजल की गाड़ियों से हटकर इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर बढ़ रहा है। परन्तु इन इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों को भी बार बार चार्ज रखने की दिक्कत तो होती ही है, अगर अगर चार्ज करना भूल गए तो कई बार काम भी अटक जाते हैं, पर अब अमेरिका की एक कंपनी ने चार्ज करने के इस झंझट से भी छुटकारा पा लिया है, और एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक कार का निर्माण किया है, जिसे चार्ज करने के लिए बिजली की भी आवश्यकता नहीं है।
सोलर पावर से चार्ज होती है यह कार
यह अद्भुत कार अमेरिका की Aptera नामक कंपनी ने लांच की है। इस इलेक्ट्रिक कार की खासियत यह है कि इसे चार्ज करने के लिए बिजली की आवश्यकता नहीं पड़ती है, क्योंकि यह कार सोलर पॉवर से ही चार्ज हो जाती है। अतः बिना बिजली और पेट्रोल के खर्च के चलने वाली यह लग्जरी कार आखिर कौन नहीं खरीदना चाहेगा।
जबरदस्त स्पीड और मनपसंद मॉडल्स भी है
आपको बता दें कि यह कार आपको स्पीड के मामले में भी हताश नहीं करेगी। केवल 3.5 सेकेंड में ही यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड में चलती है और इसकी अधिकतम स्पीड 177 किलोमीटर प्रति घंटे तक है।
यह कार बनाने वाली कंपनी Aptera का कहना है कि इसे एक बार चार्ज कर लिया जाए तो यह 1600 किलोमीटर तक चल सकती है। इस कार में 25.0 kWh से लेकर 100. kWh तक की बैटरी लगी हुई है। इसके अलावा ये कार कई तरह से मॉडल्स में भी उपलब्ध है। इसमें 134 bhp से 201 bhp तक की पावर जेनरेट हो सकती है।
विडियो यहां देखें –
सिर्फ 24 घंटे में हुआ स्टॉक खाली
जब इतने शानदार फीचर्स हों, तो ऐसी कार कौन नहीं लेना चाहेगा… इस कम्पनी ने अभी कुछ ही समय पूर्व अपनी Solar Powered Electric Vehicle की प्री-ऑर्डर सेल प्रारंभ की थी, आश्चर्यजनक बात तो ये है कि 24 घंटे से भी कम समय में ही यह सभी कारें बिक गयीं और पूरा स्टॉक खाली हो गया था।
जेट फ्लाइट की जैसी डिजाइन वाला यूनिक मॉडल है इस कार का
एप्टेरा की इस नई इलेक्ट्रिक कार की डिजाइन एक छोटी जेट फ्लाइट की तरह है और इसमें दो व्यक्तियों के बैठने की सुविधा रखी गई है। इस कार को Sol (white), Noir (black) और Luna (silver) जैसे एक्सटीरियर कलर के विकल्पों में लॉन्च किया गया है।
जानिये क्या है कार की कीमत
अमेरिका में स्थित Aptera की इस कार का शुरुआती मूल्य 25,990 डॉलर अर्थात लगभग 19.1 लाख रुपये तक है। फिर टॉप वैरिएंट का मूल्य करिब अर्थात अमेरिकी डॉलर यानी 34.58 लाख रुपये है।