Homeबिज़नेसबैंक के डेबिट कार्ड पर मिलता है 5 लाख तक का निःशुल्क...

बैंक के डेबिट कार्ड पर मिलता है 5 लाख तक का निःशुल्क बीमा, यहां जाने कैसे उठा सकते है फायदा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Debit Card Free Insurance : बीते कुछ सालों में बैंकों में खाता धारकों की संख्या में वृद्धि से डेबिट कार्ड यूजर्स की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है। डेबिट कार्ड यानी एटीएम कार्ड लोगों के कैश की ज़रूरत मिनटों में पूरी कर देता है। लेकिन क्या आपको पता है, इस मामूली से कार्ड पर 5 लाख रुपए तक का निःशुल्क जीवन बीमा भी मिलता है?

जी हाँ, प्रत्येक एटीएम कार्ड पर (ATM Card free Insurance) एक निश्चित अमाउंट का इंश्योरेंस मिलता है जिसे किसी दुर्घटना या असमय मृत्यु की स्थिति में क्लेम किया जा सकता है। आइए जानते हैं इससे सम्बंधित नियमों के बारे में:-

Read Also: खुशखबरी! टीवी, फ्रिज और मोबाइल फोन खरीदना हुआ सस्ता, सरकार ने GST की दरों को घटाया, जानिए नई कीमत

RBI के नियमों के अनुसार, जब आप किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवाते हैं और आपको डेबिट कार्ड मिलता है, तब ही आपको दुर्घटना या असमय मौत का इंश्योरेंस मिल जाता है। इंश्योरेंस का हकदार वह व्यक्ति होता है जो कम से कम 45 दिन पहले से किसी राष्ट्रीयकृत या गैर राष्ट्रीयकृत बैंक का ATM कार्ड उपयोग कर रहा हो। इंश्योरेंस राशि का विवरण इसके अधीन आने वाले ATM कार्ड की कैटेगरी पर निर्भर करेगा।

बैंकों द्वारा विभिन्न प्रकार के क्लासिक, प्लेटिनम और साधारण ATM कार्ड जारी किए जाते हैं। इन कार्ड के आधार पर ही इंश्योरेंस का पैसा निर्भर करता है। साधारण मास्टर कार्ड पर 50,000 रुपये, क्लासिक ATM कार्ड पर 1 लाख रुपये, वीजा कार्ड पर 2 लाख से 2.5 लाख रुपये और प्लेटिनम कार्ड पर 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस उपलब्ध होता है। इसके अलावा, जन-धन योजना के तहत खुले खातों के साथ दिए गए कार्ड (RuPay Card) पर व्यक्ति को 1 से 2 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है।

Read Also: Vasundhara Oswal: गूगल पर खूब सर्च हो रहा है इस खूबसूरत लड़की का नाम, 24 साल की उम्र में बनी ₹1649 करोड़ की मालकिन

यदि एटीएम कार्ड धारक व्यक्ति के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है, तो उसके कार्ड की श्रेणी के अनुसार उसे एक बीमा राशि दी जाती है। यदि वह एक हाथ या एक पैर खो देता है, तो 50 हजार रुपये तक की बीमा राशि दी जाती है और यदि वह दोनों हाथ या दोनों पैर खो देता है, तो 1 लाख रुपये तक की बीमा राशि मिलती है। यदि वह मर जाता है, तो उसके परिवार को 1 से 5 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिलता है।

बीमा के पैसे को व्यक्ति बैंक में जाकर क्लेम कर सकता है। इसके लिए, एटीएम कार्ड होल्डर के नॉमिनी (उम्मीदवार) को सम्बंधित बैंक में जाना होता है। एक एप्लीकेशन जमा करके मदद के लिए अनुरोध करना होता है। इसके साथ हॉस्पिटल में इलाज का प्रमाण पत्र और एफआईआर (आपराधिक रिपोर्ट) की कॉपी संलग्न करें।

जब किसी की असमय मौत होती है, तो आश्रित का मृत्यु प्रमाण पत्र, एफआईआर की कॉपी, डेथ सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेज़ जमा किए जाते हैं। इस कागजी प्रक्रिया के कुछ दिनों बाद, पीड़ित परिवार को क्लेम का पैसा मिलता है।

Read Also: सब्जियों के बाद दाल की कीमतों में आया भरी उछाल, महंगाई ने बढ़ा दी गरीब जनता की परेशानी, जानें क्या है नई कीमत

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular