Unicorn-Based Honda SP 160 : अगर आप कम रेंज में अच्छी माइलेंज देने वाले टू व्हीलर की तलाश कर रहे हैं, तो होंडा कंपनी आपकी इस जरूरत को बहुत ही जल्द पूरी कर सकती है। दरअसल होंडा ने SP160 नामक बाइक को बाज़ार में लॉन्च करने का फैसला किया है, जिसमें 160cc का दमदार इंजन और आकर्षक लुक देखने को मिलेगा।
SP160 में एयर कूल्ड 162.7 सीसी सिंगल इंजन मौजूद होगा, जो 12.9 bhp की पावर और 14 Nm का टार्क जनरेट करेगा। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स, 12 लीटर का फ्यूल टैंक होगा, जिसका वजन 2 किलोग्राम से ज्यादा होगा। वहीं SP160 बाइक का कुल वजन 141 किलोग्राम के आसपास हो सकता है, जबकि इसमें 17 इंच के पहिए मौजूद होंगे।
Honda SP 160 Price
खबरों की मानें तो होंडा कंपनी अगस्त 2023 में SP160 को बाज़ार में लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। वर्तमान समय में होंडा की यूनिकॉर्न बाइक की कीमत 1,09,800 रुपए है, ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि SP160 की कीमत यूनिकॉर्न के आसपास या फिर उससे कम हो सकती है।