Transport Vouchar Scheme for Girls Students: बेटियों को देश का भविष्य माना जाता है, जिन्हें शिक्षा और रोजगार मुहैया करवाने के मकसद से सरकार नई-नई योजनाएँ लागू करती रहती है। ऐसे में राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने बेटियों को स्कूल भेजने के बदले उन्हें रोजाना 20 रुपए ईनाम के तौर पर देने का फैसला किया है, ताकि वह अपनी पढ़ाई का खर्च खुद उठा सके।
इस योजना को ट्रांसपोर्ट वाउचर (Transport Vouchar Scheme) नाम दिया गया है, जिसके तहत स्कूल जाने वाली लड़कियों के किराए का खर्च सरकार द्वारा उठाया जाएगा। इतना ही नहीं इस योजना के तहत कृषि विषय पढ़ने वाली छात्राओं का सालाना 25 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी, जो सीधा उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगी।
Transport Vouchar Scheme का लाभ
ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम (Transport Vouchar Scheme) का लाभ उन स्कूली छात्राओं को मिलेगा, जिनका स्कूल घर से 10 किलोमीटर या फिर उससे अधिक दूरी पर स्थित है। ऐसे में उन लड़कियों को रोज के हिसाब से 20 रुपए प्रदान किए जाएंगे, जो महीने के आखिर में छात्राओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।
शादीशुदा महिलाओं के लिए सरकार ने शुरू की शानदार योजना, सीधा 5 हजार रुपए का मिलेगा फायदा
इसी प्रकार बेटियों को कृषि क्षेत्र की जानकारी देने के मकसद से 25 हजार रुपए की मदद राशि का ऐलान किया गया है, जिसके तहत छात्राओं को कृषि विषय की पढ़ाई करनी होगी। इस योजना के तहत अगर कोई लड़की 10वीं कक्षा पास करने के बाद कृषि विषय का चुनाव करती है, तो उसे सालाना 15 हजार रुपए दिए जाएंगे।
वहीं अगर कोई छात्रा स्कूल पास करने के बाद ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में कृषि विषय चुनती है, तो उसे सरकार की तरफ से हर साल 25 हजार रुपए की धनराशि अदा की जाएगी। वहीं कृषि विषय पर पीएचडी करने वाली छात्राओं को सरकार की तरफ से सालाना 40 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया गया है।
इस तरह राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) अलग-अलग योजना के जरिए राज्य की बेटियों को शिक्षा व कृषि के प्रति जागरूक करने की कोशिश कर रही है, ताकि बेटियों के भविष्य को संवारा जा सके और वह आत्मनिर्भर बन सके।