Gram UJALA Scheme 2022: इन दिनों भारत के विभिन्न राज्यों में बड़े पैमाने पर बिजली कटौती की जा रही है, जिसकी वजह से लाइट के बार बार कट होने से बल्ब फ्यूज होना बहुत ही आम बात हो गई है। ऐसे में बढ़ती महंगाई में आम आदमी के लिए बार बार बल्ब खरीदना घरेलू खर्च में इजाफा करने वाला काम हो गया है।
इसी मुश्किल को हल करने के लिए सरकार ने एलईडी बल्ब बांटने की योजना शुरू की है, जो बार बार बिजली कट होने पर आसानी से फ्यूज नहीं होता है और इसका इस्तेमाल करने पर बिजली का बिल भी कम आता है। तो आइए जानते हैं, क्या है यह एलईडी बल्ब योजना।
ग्राम उजाला योजना के तहत मिलेंगे एलईडी बल्ब (Gram UJALA Scheme 2022)
आज कल ज्यादातर घरों में एलईडी बल्ब (LED Bulb) का इस्तेमाल किया जाता है, खासतौर में शहरों में इस तरह के बल्ब की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में सरकार ने कनवर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) के साथ मिलकर आम नागरिकों को एलईडी बल्ब बांटने के लिए ग्राम उजाला योजना शुरू की है। इसे भी पढ़ें – क्या आप करोड़पति बनना चाहते हैं? अगर हां तो हर महीने बस जमा करें 600 रुपये, फिर देखें कमाल!
ग्राम उजाला योजना (Gram Ujala Yojana) के तहत गांव और कस्बों में रहने वाले लोगों को एलईडी बल्ब मुहैया करवाए जाते हैं, जिनके दाम बाजार के मुकाबले काफी कम होते हैं। सरकार द्वारा इस योजना शुरू किए जाने का मकसद ज्यादा वॉट के पुराने बल्बों के इस्तेमाल पर रोक लगाना है, जिससे बिजली की बचत होगी और हवा में कार्बन का उत्सर्जन भी कम से कम होगा।
एक परिवार को मिलेंगे 5 एलईडी बल्ब
इस योजना के तहत हर परिवार को 5 एलईडी बल्ब दिए जाएंगे, जिनकी कीमत बाजार में मिलने वाले बल्ब के मुकाबले काफी कम होगी। आपको बता दें कि सरकार द्वारा दिए जा रहे 5 एलईडी बल्ब की कीमत महज 10 रुपए है, जिसमें 7 से 12 वॉट के बल्ब उपलब्ध होंगे। इसे भी पढ़ें – मात्र 8 रुपये करें निवेश और पाएं 17 लाख रुपये, जानें क्या है स्कीम?
ऐसे में आम आदमी अपनी जरूरत के हिसाब से 7 से 12 वॉट का एलईडी बल्ब महज 10 रुपए की कीमत पर खरीद सकता है, जिससे न सिर्फ उसका घर रोशन होगा बल्कि बिजली का बिल भी कम आएगा। इस योजना से सरकार को भी फायदा होगा, क्योंकि एलईडी बल्ब के इस्तेमाल से बिजली की बचत होगी और बिजली बनाने के लिए यूज होने वाले कोयला और अन्य गैसों का खर्च कम हो जाएगा।
हर घर रोशन करने का है लक्ष्य
आपको बता दें कि ग्राम उजाला योजना (Gram UJALA Scheme) को साल 2021 में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर लागू किया गया था, जिसके तहत सीईएसएल कंपनी (CESL) ने महज एक दिन में लगभग 10 लाख एलईडी बल्ब आम लोगों में बांटे थे।
आपको बता दें कि बाजार में एक एलईडी बल्ब (LED Bulb) की कीमत लगभग 100 से 120 रुपए है, जबकि सरकार गांव और कस्बों में रहने वाले लोगों को सिर्फ 10 रुपए में एलईडी बल्ब मुहैया करवा रही है। इसे भी पढ़ें – कम पैसे में मोटी कमाई, इस एवरग्रीन बिजनेस को करके भूल जाएंगे पैसों की टेंशन