इस दुनिया में बहुत से लोगों को सोल ट्रिप पर जाने का शौक होता है, जिसकी वजह से वह अकेले ही सफर पर निकल पड़ते हैं। हालांकि सोल ट्रिप पर जाना कभी-कभी चुनौती भरा भी साबित हो जाता है, जिसकी वजह से इंसान अनजान जगह और लोगों के बीच फंस जाता है।
ऐसा ही कुछ ब्रॉडी मॉस नामक यूट्यूबर के साथ हुआ था, जो ऑस्ट्रेलिया से ताल्लुक रखता है। ब्रॉडी ने अपने कैमरा मैन के साथ नॉदर्न वानुअतु आईलैंड (Northern Vanuatu Islands) जाने का फैसला किया था, जिसे आमतौर पर फॉरगॉटन आईलैंड (forgotten island) के नाम से भी जाना जाता है।
आदिवासी लोगों ने किया शानदार स्वागत
नॉदर्न वानुअतु आईलैंड (Northern Vanuatu Islands) का बाहरी दुनिया से बिल्कुल भी ताल्लुक नहीं है, जिसकी वजह से आम लोग इस जगह पर जाने से घबराते हैं। हालांकि यूट्यूबर ब्रॉडी मॉस और उनके कैमरा मैन इस आईलैंड में दाखिल हो गए, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया और यूट्यूबर पर शेयर किया है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्रॉडी मॉस जैसे ही आईलैंड में कदम रखते हैं, तो उनके सामने कुछ लोग तीर कमान लेकर खड़े हो जाते हैं। इस आईलैंड में जनजातीय समूह निवास करते हैं, जो ब्रॉडी को अपने साथ कबीले की तरफ ले जाते हैं। इसके बाद कबीले को लोग नाच गाना करके ब्रॉडी की शानदार स्वागत करते हैं, जिसे देखकर ब्रॉडी काफी ज्यादा खुश हो जाते हैं।
ब्रॉडी भी आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ नाच गाना करने लगते हैं, जिसके बाद वह कबीले के मुख्या का परिचय देते हैं और दर्शकों को उनके बारे में बताते हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आईलैंड पर रहने वाले आदिवासी समुदाय के लोग पत्तियों से बने प्राकृतिक गहने पहनते हैं, जिससे उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं।
आपको बता दें कि ब्रॉडी मॉस ऑस्ट्रेलिया के फेमस यूट्यूबर हैं, जो अपने कैमरा मैन के साथ नई-नई जगहों को एक्सपोर करते रहते हैं। उनके इस अनजान आईलैंड वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि यूट्यूब पर इस वीडियो को 3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
Read Also: ये है दुनिया के 5 सबसे अद्भुत आईलैंड्स, जहाँ चलता है सिर्फ जानवरों का राज