सर्दी के मौसम में ठंड से छुटकारा पाने के लिए लोग हीटर और ब्लोअर जैसे इलेक्ट्रिक गैजेट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे बिजली का बिल काफी ज्यादा बढ़ जाता है। यही वजह है कि कई लोग इस तरह के इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल करने से घबराते हैं, क्योंकि बिजली का बिजल बढ़ने से जेब खर्च पर असर पड़ता है।
ऐसे में ग्राहक को इलेक्ट्रिक गैजेट्स खरीदने से पहले उनके बारे में जरूरी जानकारी एकत्र कर लेनी चाहिए, जिससे बिजली के बिल की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसलिए आज हम आपको इलेक्ट्रिक आइटम्स की खरीददारी से जुड़ी खास बातें बताने जा रहे हैं, जिससे बिजली का बिल कम आएगा।
कम वॉट के गैजेट्स का इस्तेमाल
किसी भी इलेक्ट्रिक गैजेट को खरीदते समय किलोवॉट का ध्यान रखना पड़ता है, जिसका सीधा असर बिजली के बिल पर पड़ता है। ऐसे में जितनी कम क्षमता (वॉट) वाला गैजेट होगा, बिजली का बिल उतना ही कम आएगा। इस हिसाब से अगर आप कम वॉट वाले हीटर का इस्तेमाल करेंगे, तो उससे बिजली के बिल में अतिरिक्त बढ़ोतरी नहीं होगी।
Read Also: भारत सरकार का बड़ा फैसला, 1 जनवरी 2023 से बंद हो जाएंगे Electric Water Heater, जानिए क्या है वजह
बजाज कार्बन रूम हीटर
ऐसे में आप बजाज का कार्बन रूम हीटर खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 1, 610 रुपए है। इस हीटर की क्षमता 800 किलोवॉट है, जो बिजली बिल की बचत करने में काफी मददगार साबित होता है। इस हीटर में ओवरहीट प्रोटेक्शन भी मिल जाती है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होने का खतरा नहीं होता है।
वी-गार्ड रूम हीटर
इसी तरह वी-गार्ड कंपनी का Quartz Room Heater भी काफी किफायती साबित होता है, जो 400 से 800 किलोवॉट की रेंज में आता है। इस हीटर की कीमत 1, 200 रुपए है, जिसे ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह से खरीद सकते हैं और इस हीटर का इस्तेमाल करने बिजली का बिल भी ज्यादा नहीं आएगा।
Read Also: AC की तरह दीवार पर फिट हो जाता है ये हीटर, कड़ाके की ठंड से मिनटों में मिलेगा छुटकारा
क्रॉम्प्टन इलेक्ट्रिक हेलोगीन रूम हीटर
बजट फ्रेंडली रूम हीटर की लिस्ट में क्रॉम्प्टन इंस्टा कोजी हेलोगीन का नाम भी शामिल है, जिसकी कीमत 2, 899 रुपए है। इस रूम हीटर की क्षमता 1, 200 किलोवॉट है, जिसका इस्तेमाल करने से बिजली का बिल ज्यादा नहीं आता है और सर्दी से राहत भी मिलती है।
महाराजा व्हाइट लाइन हीटर
महाराजा व्हाइट लाइन हीटर भी एक बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक गैजेट है, जिसकी कीमत 2, 499 रुपए है। इस हीटर की क्षमता 1, 200 किलोवॉट है, जिसे आप फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इस हीटर का इस्तेमाल करने से ठंड से छुटकारा मिलता है, जबकि बिजली का बिल भी न के बराबर आता है।
Read Also: Godrej ने लॉन्च किया नया AC, गर्मी और सर्दी हर मौसम में कर सकते हैं इस्तेमाल