Homeटेक & ऑटोसाइज में टाटा नैनो से भी छोटी है ये इलेक्ट्रिक कार, रेंज...

साइज में टाटा नैनो से भी छोटी है ये इलेक्ट्रिक कार, रेंज 225 किमी, जानिए कीमत और फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Small Electric Car: आज के आधुनिक दौर में इलेक्ट्रिक कारों का चलन काफी तेज हो गया है, जिसकी वजह से दुनिया भर की मोटर कार निर्माता कंपनियाँ इस क्षेत्र में काम कर रही हैं। ऐसे में स्विट्जरलैंड में स्थित माइक्रो मोबिलिटी सिस्टम (Micro Mobility System) नामक कंपनी ने नई इलेक्ट्रिक कार बनाई है, जो साइज में छोटी और डिजाइन में बेहद शानदार है।

यह इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) 2 सीटर होगी, जिसमें सिर्फ एक दरवाजा होगा और वह दरवाजा आगे की तरफ से खुलेगा। इस कार का वजन 535 किलोग्राम होगा, जिसमें दमदार बैटरी लगाई गई ह। यह इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज होने पर 225 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है।

यह एक सिटी राइडर कार होगी, जिसका डिजाइन कॉम्पैक्ट कार की तरह है और इसके ज्यादातर पार्ट्स को यूरोप में बनाकर तैयार किया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत लगभग 12 लाख रुपए के आसपास है, जिसकी प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है और लगभग 30 हजार ग्राहकों ने कार को बुक कर दिया है।

Read Also: ये है देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर, खरीदने से पहले चेक कर ले टॉप 10 लिस्ट

खबरों की मानें तो कंपनी जल्द ही इस इलेक्ट्रिक कार इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) की डिलीवरी शुरू कर देगी, जिसके सबसे ज्यादा ग्राहक यूरोप में रहते हैं। वहीं अगर कार के छोटे साइज और डिजाइन की बात करें, तो यह टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन को कड़ी टक्कर देती है।

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि माइक्रो मोबिलिटी (Micro Mobility System) की इलेक्ट्रिक कार बिक्री के मामले में टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन को पछाड़ कर नंबर वन बन पाती है या नहीं। वहीं यह इलेक्ट्रिक कार अकेले या कपल्स के लिए एक बेहतरीन राइडर विकल्प है, जिसमें महीने भर का खर्चा बहुत ही कम आता है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular