सर्दी के मौसम में ज्यादातर घरों में पानी गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिक गीजर (Electric Water Geyser) का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे रोजमर्रा के काम करने में काफी सहूलियत होती है। ऐसे में गीजर में पानी गर्म करने के लिए उसे कुछ मिनट पहले ऑन करना पड़ता है, लेकिन कई बार इस दौरान गीजर में ब्लास्ट हो जाता है।
ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आखिर पानी गर्म करने के दौरान गीजर में अचानक से ब्लास्ट (Geyser burst) क्यों हो जाता है और इस समस्या से बचने के लिए आम लोगों क्या उपाय करना चाहिए। अगर आप भी इस सवाल का जवाब खोज रहे हैं, तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़े।
गीजर में ब्लास्ट होने की वजह (Reason for Geyser burst)
इन दिनों गीजर में ब्लास्ट होने के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिसकी वजह से आम लोगों को जान का खतरा बना रहता है। ऐसे में गीजर का इस्तेमाल करते वक्त आपको छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि जरा-सी गलती होने पर गीजर में ब्लास्ट हो जाता है।
Read Also: बिना बिजली के मिनटों में गर्म करता है पानी, घर में आज ही लगाए ये खास गीजर
गीजर का कनेक्शन सीधा टंकी से होता रहै, ऐसे में अगर टंकी में पानी खत्म हो गया है तो गीजर में भी पानी नहीं होगा। उस स्थिति में अगर आप गीजर को ऑन कर देते हैं, तो पानी न होने की वजह से वह तेजी से गर्म हो जाएगा और उसमें भयानक ब्लास्ट हो जाता है।
ऐसे में जरूरी है कि गीजर को ऑन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि टैंकी में भरपूर पानी हो और गीजर भी पानी से भरा रहे, ताकि अत्यधिक गर्म होने की वजह से उसमें ब्लास्ट न हो। इस स्थिति में जान मान खतरा बना रहता है, जबकि घर में आग भी लग सकती है।
इसके अलावा गीजर की वायरिंग को भी समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए, ताकि किसी तकनीकी खराबी की वजह से गीजर में ब्लास्ट न हो। कई बार वायर के कटने या खराब हो जाने की वजह से गीजर ज्यादा गर्म हो जाता है, जिसकी वजह से वह बम की तरह फट जाता है।
Read Also: इन Water Heater Geyser से पाइए कुछ ही मिनटों में खौलता हुआ पानी, मार्केट में मचा रखी है धूम