Car Sales June 2023 : देश में ऑटोमोबाइल सेक्टर बहुत तेजी के साथ वृद्धि कर रहा है, क्योंकि कार खरीदारी में साल दर साल बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में साल की दूसरी तिमाही में कुल 10 कारों की बिक्री में इजाफा हुआ, जिसमें 6 एसयूवी और 4 हैचबैक मॉडल शामिल हैं।
वैगनआर और हुंडई ने मारी बाजी
इस साल मारुति सुजुकी की वैगनआर की 17,481 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो जून महीने में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम स्विफ्ट का शामिल है, जिसकी अब तक 15,955 यूनिट्स बिक चुकी है। इसके अलावा बलेनो कार की 14,077 और ऑल्टो की 11,323 यूनिट्स की सेल हुई है।
Read Also: मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई SUV, 23 KMPL की शानदार माइलेज के साथ दमदार सेफ्टी फीचर्स, जानें – कीमत
वहीं अगर एसयूवी सेगमेंट की सेल की बात करें, तो जून 2023 में हुंडई क्रेटा की 14,447 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सन की 13,827, तीसरे नंबर पर हुंडई वेन्यू की 11,606 और चौथे पायदान पर पंच की 10,990 यूनिट्स की सेल सबसे ज्यादा रही है।
वहीं आगामी त्यौहार के सीजन में इन कारों की बिक्री में बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है, जबकि विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियाँ नए मॉडल्स की कार को बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी भी कर रही हैं। ऐसे में टाटा, होंडा और महिंद्रा की नई कारों की लॉन्चिंग का ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है।
Read Also: अगले साल लॉन्च होगा New Maruti Swift, मिलेगा ज्यादा दमदार इंजन, स्पोर्टी लुक और 35KM का माइलेज