Homeटेक & ऑटोHyundai Exter के आगे Tata Punch हुई फेल, इन 7 फीचर्स की...

Hyundai Exter के आगे Tata Punch हुई फेल, इन 7 फीचर्स की वजह से आगे निकल गई एक्सटर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hyundai Exter : हुंडई (Hyundai) दक्षिण कोरिया की एक विश्वस्तरीय ऑटोमोबाइल कंपनी है जो अपने विश्वसनीय और उच्च गुणवत्ता वाली गाड़ियों के लिए प्रसिद्ध है। हाल ही में, हुंडई ने अपनी नई माइक्रो एसयूवी एक्सटर (Hyundai Exter) लॉन्च की है, जो बाज़ार में टाटा पंच को तगड़ा मुकाबला देगी। इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपए है। इसे कई उच्च स्तरीय टेक्नोलॉजी और फीचर्स का इस्तेमाल कर बनाया गया है। आज हम आपको उन 7 फीचर्स के बारे में बता रहें हैं जो Hyundai Exter को Tata Punch से बेहतर बनाती है:-

Sunroof

Hyundai Exter की सबसे अच्छी विशेषता sunroof है। आज कल गाड़ियों में इसका बहुत डिमांड है। यह गाड़ी को और भी आकर्षक लुक प्रदान करती है। इसके एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट वेरिएंट में एसयूवी में सिंगल-पेन सनरूफ है।

Read Also: मॉनसून में मारुति सुजुकी ने की डिस्काउंट की बरसात, Alto से लेकर WagonR तक कारों की कीमत हुई कम

Dual Dashcam Setup

Hyundai अपनी नई गाड़ी Exter में ड्यूल डैशकैम सेटअप के रेंज-टॉपिंग SX (O) वेरिएंट उपलब्ध कराया है। इसके ड्यूल डैश कैम सेटअप में फ्रंट व रियर कैमरा के अलावा 2.3-इंच डिस्प्ले, स्मार्टफोन ऐप कनेक्टिविटी और मल्टी-रिकॉर्डिंग मोड मिलते हैं। यह पूर्ण HD रेज़ोल्यूशन में वीडियो शूट करने की क्षमता रखता है।

Digital Driver Display

टाटा पंच में 7-इंच का सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Hyundai के एक्सटर में वेन्यू की तरह ही फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।

Read Also: Discounts on Cars : जुलाई के महीने में टाटा ने की डिस्काउंट की बारिश, बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं अपनी मनपसंद कार

Wireless Phone Charging

Hyundai के Exter में आपको वायरलेस फोन चार्जिंग की सुविधा मिलती है। यह माइक्रो SUV के लिए एक और सेगमेंट-फर्स्ट सुविधा है। यह SX (O) और SX (O) कनेक्ट वेरिएंट में उपलब्ध है जबकि टाटा पंच में सिर्फ USB चार्जर है।

Paddle Shifters

पैडल शिफ्टर्स के रूप में Hyundai ने एक्सटर में सेगमेंट-फर्स्ट सुविधा के रूप में एएमटी गियरबॉक्स के साथ पैडल शिफ्टर्स भी शामिल किए हैं। ये केवल SX, SX (O) और SX (O) कनेक्ट एएमटी वेरिएंट के साथ ही उपलब्ध हैं।

Read Also: BMW ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, चलाने के लिए DL की भी नहीं जरुरत, जानें इसके एडवांस्ड फीचर्स और कीमत

6 Airbags

टाटा पंच और हुंडई एक्सटर, दोनों ही सुरक्षा और इंफोटेनमेंट सुविधाओं में अपनी खासियत रखते हैं। टाटा पंच में डुअल फ्रंट एयरबैग स्टैंडर्ड होते हैं जबकि हुंडई एक्सटर में 6 स्टैंडर्ड एयरबैग दिए गए हैं, जो उसकी सुरक्षा को बढ़ाते हैं।

Bigger Touchscreen

हुंडई एक्सटर में एक 8 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होता है, जबकि टाटा पंच में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।

Read Also: सितंबर में लॉन्च होगी Royal Enfield की 3 दमदार बाइक, Harley Davidson और Triumph को देगी कड़ी टक्कर

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular