Inflation: एक तरफ देश में बढ़ती महंगाई की वजह से आम आदमी की जेब ढीली हो रही है, ऊपर से टमाटर के कीमतों ने आसमान छू लिया है। ऐसे में कई घरों में बिना टमाटर की सब्जी बन रही है, जिसमें स्वाद और खटास दोनों की कमी महसूस होना लाजमी है।
वहीं अब दूसरी तरफ दाल की कीमतों में भी इजाफा हो गया है, जिसकी वजह से आने वाले समय में आम आदमी का दाल रोटी खाना भी महंगा हो सकता है। दरअसल बीते 10 दिनों में अरहर, उड़द, मूंग और चना जैसी दालों की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई है, जो 70 से 130 रुपए के बीच थी।
गरीब जनता की बढ़ी परेशानी
वहीं अब इन दालों की कीमत 100 से 130, 140 और 150 रुपए तक पहुँच गई है, जिसकी वजह से आम आदमी का बजट एक बार फिर गड़बड़ा गया है। दरअसल कई बड़े व्यापारी मुनाफा कमाने के लिए जानबूझ कर दाल का स्टॉक बाज़ार में नहीं बेच रहे हैं, जिसकी वजह से दाल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है और इसका सीधा फायदा बड़े व्यापारियों को मिल रहा है।