Homeमनोरंजनअनपढ़ है हमारे देश के नेता… Kajol के इस बयान से सोशल...

अनपढ़ है हमारे देश के नेता… Kajol के इस बयान से सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री काजोल (Kajol) जिन्होंने 90 के दशक से लेकर अभी तक अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में एक खास जगह बनाई है. भले ही अब वह गिने-चुने फिल्मों में नजर आती है पर लोग आज भी उन्हें देखना उतना ही पसंद करते हैं.

काजोल (Kajol) की एक सबसे बड़ी खासियत है कि वह खुलकर बेबाकी से किसी भी मुद्दे पर बात करती नजर आती है, पर इस बार उन्होंने जो बयान दिया है उस पर जमकर बवाल मच गया है और सोशल मीडिया पर उन्हें अपने इस बयान की वजह से जमकर ट्रोल होना पड़ा जिस कारण काजोल (Kajol) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Read Also: Ajay Devgan पर केस ठोकने को तैयार है Kajol, इस गलती की वजह से लिया ये बड़ा फैसला

देश के नेताओं को लेकर कह दी ये बात

दरअसल ‘द ट्रायल’ वेब सीरीज के साथ काजोल (Kajol) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं जिसमें वह एक वकील की भूमिका में नजर आ रही है. इसी दौरान एक इंटरव्यू में देश के नेताओं की पढ़ाई और स्लो ग्रोथ पर कमेंट करते हुए एक बहुत बड़ी बात कह दी.

उन्होंने कहा कि बदलाव खासकर भारत जैसे देश में धीमा है. यह बहुत ज्यादा ही स्लो है, क्योंकि हम अपनी परंपराओं और विचारों में डूबे हुए हैं और निश्चित रूप से इसका संबंध शिक्षा से है. आपके पास ऐसे राजनीतिक नेता है जिनका कोई एजुकेशनल बैकग्राउंड नहीं है. मुझे खेद है लेकिन मैं बाहर जा कर यह कहूंगी. देश पर नेताओं का शासन है. इनमें से बहुत से नेता ऐसे हैं जिनके पास सही नजरिया तक नहीं, जो सिर्फ शिक्षा से आता है.

लोगों ने किया जमकर ट्रोल

काजोल (Kajol) के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर अपना निशाना बना रहे हैं. एक यूजर ने काजोल को ट्रोल करते हुए लिखा कि डियर काजोल एक निश्चित लहजे में इंग्लिश बोलना एजुकेशन नहीं है. यह एक स्क्लि हो सकता है. दुर्भाग्य से हम पर अश्विनी वैष्णव, डॉक्टर जय शंकर, निर्मला मैम, किरण बिज्जू, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी जैसे शिक्षक नेताओं का शासन है, जो आपकी तरह अंग्रेजी नहीं बोल सकते, शर्म करो.

वही एक यूजर ने कहा कि आप तो खुद एक ड्रॉप आउट हो आप इस तरह की बात कैसे कह सकते हैं. इस पर चुप्पी तोड़ते हुए काजोल (Kajol) ने कहा कि मैं केवल शिक्षा और उसके महत्व के बारे में बात कर रही थी. मेरा उद्देश्य किसी भी राजनीतिक नेता को नीचा दिखाना नहीं था.

Read Also: साली पर आया Pawan Singh का दिल, ‘गोदी में लेके जनि खोदी ए जीजा जी’… गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

यह भी पढ़ें

Most Popular