The Kapil Sharma Show: रोज की इस रफ़्तार वाली ज़िंदगी में आम इंसान हँसना, खुश होना भूल जाता है। ऐसे में अगर कोई टेलीविज़न शो आपको हँसना याद दिलाता रहे और खुश होने के लिए रोज कुछ नये किस्से सामने लाता रहे तो वह शो अपने आप ही सबके लिए खास बन जाता है।
जी हाँ अगर आपने अब तक में ये गेस कर लिया है कि हम किस शो की बात कर रहे हैं, तो यह कोई आश्चर्य वाली बात नहीं। यह शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के अलावा और कौन हो सकता है। सभी को अपनी बेहतरीन कॉमिक एक्टिविटी और अपने मज़ेदार शो कास्ट के ज़रिए हँसाने वाले कपिल शर्मा का ये शो आम जनता में काफी पॉपुलर हो चुका है।
पॉपुलर होने के साथ इस शो को लेकर आये दिन कई बड़ी खबरें या फिर यूं कहें की कॉन्ट्रोवर्शियल खबरे आती ही रहती है। अब इस शो के कॉन्ट्रोवर्शियल किस्से में जो बात सबसे ज्यादा सामने आई है वह है इस शो की कास्ट में से कुछ नामी कलाकारों का इस शो को छोड़ना।
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में ऐसा कोई चेहरा नहीं जिसे लोग नहीं पहचानते हो। शो में दादी के किरदार से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले कॉमेडियन एक्टर अली असगर (Ali Asgar) भी शो के ऐसे ही एक सदस्य रहे हैं। कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ कुछ मतभेद के कारण अली ने पांच साल पहले 2017 में शो को अलविदा कह दिया था। शो से एग्जिट करने के बाद अली ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने शो से जुड़े कुछ बड़े खुलासे किए थे। ये भी पढ़ें – खुला विक्की कैटरीना की शादी के पीछे का राज़, कैटरीना ने विक्की के सामने शादी के लिए रखी थी कुछ शर्ते
क्या थी शो छोड़ने की वजह
एक्टर अली असगर (Ali Asgar) ने शो छोड़ने के अपने कारणों को मीडिया के सामने रखा। ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा था-‘ये दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे मौके आते है जब आप दोराहे पर खड़े होते है और आपको कड़ा फैसला लेना होता है। मैं शो को और स्टेज को मिस करता हूँ। हमनें एक टीम की तरह काम शुरू किया। पर एक समय आया जब प्रोफेशनल तौर पर मुझे लगा कि अब बहुत ज्यादा हो गया है। क्रिएटिव डिफरेंसेस की वजह से मैंने शो छोड़ा, क्योंकि मेरा कैरेक्टर स्थिर हो गया था और मेरा काम रुक-सा गया था। उसमें इम्प्रूवमेंट का कोई स्कोप नहीं था।’
ओटीटी से बना ली है दूरी
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के बाद अली ने ओटीटी से एक तरह की दूरी बना कर रख ली है। एक इंटरव्यू के दौरान अली ने बताया कि वे ओटीटी शोज़ क्यों नहीं करना चाहते। ओटीटी शोज़ को मना करने के पीछे का कारण क्या है। अली कहते है-‘कॉमेडियन की इमेज बहुत स्ट्रॉन्ग होती है, तो मुझे नहीं लगता की लोग मुझे दूसरे किसी रोल में देखना पसंद करेंगे। मैंने टीवी पर कुछ ड्रैग कैरेक्टर्स किए है, जबकि ओटीटी एक रियलिटी जोन है।’
खुद को वर्सेटाइल मानते हैं अली
अली ने अपने इंटरव्यू में अपने किरदार और एक्टिंग के बारे में बात करते हुए लोगों की सोच को लेकर एक बयान जारी किया। अली कहते है कि स्टीरियोटाइप की उन्हें परवाह नहीं है। वे फ्लो में अपना काम करते हैं। ‘ मैंने कई तरह के कैरेक्टर्स निभाए हैं। मैं लोगों को समझा नहीं सकता, मैं बस उन्हें बता सकता हूँ कि मैं वर्सेटाइल हूँ और मुझे अपने प्रोजेक्ट में काम दें। खैर, मैंने जो किया उससे मैं संतुष्ट हूँ।
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में अली असगर (Ali Asgar) दादी के किरदार में लोगों को खूब हंसा चुके हैं। इसके अलावा भी अली ने कई फिल्मों में भी लोगों को अपनी एक्टिंग से लोट पोट किया है। पर इस शो के साथ जैसे अली का एक गहरा नाता जुड़ चुका था। शो में अली के अलावा सुनील ग्रोवर गुत्थी के किरदार में लोगों का खूब मनोरंजन कर चुके हैं। सुनील ने भी कुछ कारणों से इस शो को छोड़ दिया था और उसके कुछ समय बाद ही अली ने भी इस शो को छोड़ने का फैसला ले लिया था।