PM Kisan Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को देश के किसानों को आर्थिक मदद देने के मकसद से शुरू किया गया है, जिसके तहत किसानों के बैंक अकाउंट में सालाना 6 हजार रुपए की धनराशि भेजी जाती है। ऐसे में इस योजना के तहत 13वीं किस्त फरवरी के महीने में भेजी गई थी, जबकि अब किसानों को 14वीं किश्त आने का बेसब्री से इंतजार है।
खबरों की मानें को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त (PM Kisan Samman Nidhi 14th Installment) 28 जुलाई 2023 ( को किसानों के बैंक अकाउंट ट्रांसफर की जाएगी, जिसका फायदा देश के लगभग 9 करोड़ किसानों को मिलेगा। इस किश्त के भुगतान के दौरान सरकार कुल 18 हजार करोड़ रुपए की धनराशि खर्च करेगी, जिसके तहत प्रत्येक किसान के खाते में 2 हाजर रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।
हालांकि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किश्त उन्हीं किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी, जिन्होंने ई-केवाईसी (E-KYC) प्रक्रिया को पूरा किया है। अगर किसी किसान भाई ने केवाईसी नहीं करवाई है, तो उन्हें जल्द से जल्द सीएससी सेंटर या फिर पीएम किसान पोर्टल पर जाकर ई-केवाईसी करवानी होगी। वहीं इस योजना का लाभ उठा रहे किसानों को भू-सत्यापन के लिए जरूरी दस्तावेज जमा करवाना भी अनिवार्य है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों के बैंक अकाउंट में हर साल 6 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं, जो हर चार महीने के अंतराल में 2 हजार रुपए किश्त के रूप में आते हैं। ऐसे में इस साल एक किश्त किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो चुकी है, जबकि अब किसानों को दूसरी किश्त के आने का इंतजार है।
Read Also: डेयरी फार्मिंग की फ्री ट्रेनिंग के साथ हर रोज मिल रहे हैं ₹350, जानिए इस योजना के बारे में