Homeटेक & ऑटोHonda ने लॉन्च की नई Honda Dio 125, जानें - लुक, फीचर्स...

Honda ने लॉन्च की नई Honda Dio 125, जानें – लुक, फीचर्स और कीमत के बारे में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honda Dio 125: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने स्कूटर डिओ को विस्तारित करने के लिए इसका नया वेरिएंट डियो 125 (Honda Dio 125) लॉन्च किया है। यह भारत में होंडा का तीसरा 125cc स्कूटर है, जो एक्टिवा 125 और ग्राज़िया के बाद लॉन्च किया गया है। इसके लिए पहले से ही बुकिंग शुरू हो चुकी है और उम्मीद है कि जल्द ही डिलीवरी शुरू की जाएगी।

होंडा डियो 125 के फीचर्स

होंडा डियो 125 में कुछ खास फीचर्स शामिल हैं, जैसे डुअल आउटलेट मफलर जो स्पोर्टी एग्जॉस्ट नोट के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह स्कूटर ऑल-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, होंडा की एच-स्मार्ट की (Key) , अलॉय व्हील्स के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक और 18-लीटर की अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसमें फुल डिजिटल मीटर लगा है। इसके अलावा नये होंडा डियो 125 में 123.97cc का एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 8.19 bhp और 10.4 Nm की ताकत प्रदान करता है। यह इंजन CVT के साथ काम करता है।

विशेष रूप से युवाओं के लिए डिजाइन्ड

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के एमडी, प्रेसिडेंट और सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी ने लॉन्च पर कहा, “2002 में HMSI भारत में होंडा डियो के लॉन्च के साथ मोटो-स्कूटर की अवधारणा लेकर आई। मोटरसाइकिल से इंस्पायर्ड इसके लुक की वजह से होंडा डियो 125 को सबने पसंद किया। अब हमने होंडा डियो 125 को विशेष रूप से युवा भारतीय ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए ऑल न्यू 125cc अवतार में डिजाइन और डेवलप किया है।”

दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुई Honda Dio 125, जानें कीमत

वर्तमान में, होंडा ने नए होंडा डियो 125 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है-स्टैंडर्ड और स्मार्ट। इन वेरिएंट्स की एक्स-शोरूम कीमत, दिल्ली में 83,400 रुपये और 91,300 रुपये हैं। बाज़ार में यह स्कूटर हीरो मेस्ट्रो एज 125, टीवीएस एनटॉर्क 125, यामाहा रेजेडआर और सुजुकी एवेनिस के साथ मुकाबला करेगा।

Read Also: MG Motors ने लॉन्च की शानदार MG ZS EV इलेक्ट्रिक SUV, फूल चार्ज पर मिलेगा 461KM का ड्राइविंग रेंज, जाने कीमत

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular