Tent House Business Idea: भारत में बीते कुछ सालों में स्टार्टअप और बिजनेस शुरू करने वाले लोगों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है, जिन्हें सरकार की तरफ से प्रोत्साहन और मदद भी दी जाती है। ऐसे में अगर आप भी नौकरी करने के बजाय अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो टेंट हाउस का स्टार्टअप बेहतरीन साबित हो सकता है।
बड़े शहरों से लेकर गाँव और कस्बों में टेंट हाउस की डिमांड दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, क्योंकि शादी समेत हर छोटे बड़े फंक्शन के लिए टेंट लगाया जाता है। ऐसे में टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करने से हर महीने अच्छी कमाई की जा सकती है, जबकि इसमें लागत भी कम आती है।
टेंट हाउस के बिजनेस से होगी धांसू कमाई
टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसकी डिमांड साल भर रहती है, वहीं शादी के सीजन में एक ही दिन में चार अलग-अलग जगहों पर टेंट लगाकर पैसे कमाए जा सकते हैं। इसके अलावा पूजा पाठ, हवन और जन्मदिन जैसे कार्यक्रमों में भी टेंट लगाया जाता है, जिसकी वजह से इस बिजनेस को शुरू करना फायदेमंद साबित हो सकता है। Read Also : Business Idea: मात्र 10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, हर दिन होगा तीन गुना फायदा, जानें डिटेल्स
अगर आप टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 1 लाख रुपए का निवेश करना होगा। इस रकम में आप छोटे स्तर पर स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं, वहीं अगर आप अपने व्यापार को पूरे शहर में फैलाना चाहते हैं तो इसके लिए 5 से 10 लाख रुपए की इंवेस्टमेंट करनी पड़ सकती है।
टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करने के लिए पाइप, कुर्सी, दरी, पंखे, लाइट, गद्दे, चादर और टेंट की जरूरत पड़ती है, जिनकी क्वालिटी आपके द्वारा निवेश की रकम पर निर्भर करती है। इसके अलावा साज सजावट के लिए फूल, वॉस और झालर जैसी चीजों की जरूरत पड़ सकती है, जिसके लिए आप ग्राहक से अलग से पैसे वसूल कर सकते हैं।
टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करने में सिर्फ एक बार खर्च उठाना पड़ता है, जबकि इस बिजनेस से सालों साल कमाई की जा सकती है। इस बिजनेस की मदद से आप हर महीने 25 से 30 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं, जबकि शादी के सीजन में होने वाली कमाई लाख रुपए के आंकड़े को पार कर जाती है।
Read Also : Winter Business ideas : सर्दी के सीजन में शुरू कर सकते हैं ये 8 बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई