Best Selling Compact SUV Tata Punch: भारत में कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। ऐसी ही गाड़ियों का बाज़ार गर्म करने वाली टाटा मोटर्स की पंच ने धमाल मचा दिया है। पिछले महीने यानी जनवरी 2024 में बिक्री के मामले में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में यह गाड़ी नंबर 1 बन गई है। खास बात ये है कि पंच की बिक्री में साल दर साल 50% का जबरदस्त इजाफा हुआ है। लेकिन, टाटा की ही दूसरी लोकप्रिय गाड़ी नेक्सन भी पीछे नहीं है, वो बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर रही। आइए, विस्तार से जानते हैं पिछले महीने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की बिक्री कैसी रही…
Tata Punch और नेक्सन का जलवा
जनवरी 2024 में पंच की कुल बिक्री 17,978 यूनिट रही, जबकि ठीक एक साल पहले जनवरी 2023 में यह आंकड़ा सिर्फ 12,006 यूनिट था। वहीं, नेक्सन भी बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर कायम रही। पिछले महीने इसकी बिक्री 17,182 यूनिट रही, जो साल दर साल 10% का इजाफा दर्शाता है। गौरतलभ है कि पिछले साल यानी 2023 में भी कुल कार बिक्री के मामले में पंच और नेक्सन का ही दबदबा था।
ब्रेजा की रफ्तार जारी, फ्रॉन्क्स ने भी मारी एंट्री
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा का नाम है। पिछले महीने इसकी बिक्री 15,303 यूनिट रही, जो साल दर साल 7% का इजाफा है। चौथे नंबर पर नई नवेली मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स 13,643 यूनिट के साथ मौजूद है। वहीं, पांचवें पायदान पर हुंडई वेन्यू खड़ी है। इसकी बिक्री पिछले साल के मुकाबले 10% बढ़कर 11,831 यूनिट रही।
Tata Punch की खासियतें
भारत में टाटा पंच की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 10.10 लाख रुपये तक जाती है। ग्लोबल एनसीएपी ने क्रैश टेस्ट में पंच को 5-स्टार रेटिंग दी है। यह गाड़ी 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन के साथ आती है। यह इंजन 86bhp की अधिकतम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ग्राहकों को इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड एएमटी का विकल्प भी मिलता है।
Read Also: 5 दरवाजों वाली 2025 Thar Electric का खुलासा, लुक और फीचर्स में होंगे ये बड़े बदलाव