Stryder Zeeta Plus E-Cycle : भारत में टाटा मोटर्स को एक विश्वसनीय ऑटोमोबाइल कंपनी के रूप में देखा जाता है, जिसकी गाड़ियाँ बेहद सुरक्षित और सुविधाजनक होती हैं। ऐसे में अब टाटा कंपनी ने दो पहिया वाहन बनाने के क्षेत्र में काम करना शुरू किया है, जिसके तहत टाटा के स्वामित्व वाली स्ट्राइडर (Stryder) कंपनी ने नई ई-बाइक लॉन्च की है।
इस ई-साइकिल को जीटा प्लस (Stryder Zeeta Plus E-Cycle) नाम दिया गया है, जो ईको फ्रेंडली होने के साथ-साथ रिलायबल और इकनॉमिकल बेनिफिट्स भी देती है। इस ई-साइकिल की कीमत 26,995 रुपए है, लेकिन यह कीमत सिर्फ शुरुआती कुछ ग्राहकों के लिए तय की गई है।
Read Also: ये है महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, इसके आगे थार और स्कॉर्पियो भी छूटे पीछे
वहीं कुछ समय बाद जीटा प्लस (Zeeta Plus E-Cycle) की कीमत में 6 हजार रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी, जिसके बाद इस ई-साइकिल को खरीदने के लिए ग्राहक को 32,995 रुपए खर्च करने होंगे। जीटा प्लस में 36 वॉट और 6 Ah का बैटरी पैक दिया गया है, जो 216 Wh की एनर्जी जनरेट करती है।
जीटा प्लस (Zeeta Plus E-Cycle) को सिंगल चार्ज पर 30 किलोमीटर की दूरी तक चलाया जा सकता है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस ई-साइकिल को बहुत ही स्पोर्टी लुक दिया गया है, जिसे शहर के साथ-साथ ऑफ रोडिंग राइड के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Read Also: Oppo ने लॉन्च की 64MP कैमरा वाला Reno 10 5G सीरीज, फोटोग्राफी के मामले में DSLR को देगा टक्कर