Tata Nexon Facelift Got 5-Star Safety Rating : टाटा मोटर्स (Tata Moters) की लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV नेक्सन ने एक बार फिर सुरक्षा के मामले में अपना लोहा मनवाया है। नेक्सन फेसलिफ्ट (Nexon Facelift) को हाल ही में ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है। इस उपलब्धि के साथ नेक्सन ने ग्राहकों का भरोसा और मजबूत कर दिया है।
गौरतलब है कि यह रेटिंग केवल नेक्सन के पेट्रोल और डीजल मॉडल्स के लिए है, इलेक्ट्रिक मॉडल का टेस्ट अभी बाकी है। टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, नेक्सन ने वयस्क यात्रियों की सुरक्षा में 34 में से 32.22 और बच्चों की सुरक्षा में 49 में से 44.52 अंक हासिल किए हैं, जो बेहद शानदार प्रदर्शन है।
टाटा मोटर्स का दावा है कि नेक्सन कंपनी की बेस्टसेलिंग कारों में से एक है। इसके नए मॉडल को क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार रेटिंग इस बात का प्रमाण है कि कंपनी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। वहीं, नई नेक्सन की शुरुआती कीमत 8.15 लाख रुपये है।
Nexon Facelift के सुरक्षा फीचर्स
टाटा नेक्सन को कई बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें 6 एयरबैग, तीन-बिंदु सीटबेल्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, इमरजेंसी असिस्टेंस, ब्रेकडाउन असिस्टेंस, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ऑटो डिमिंग IRVM, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं।