Tata Nano Electric: इस बात में कोई भी दोराय नहीं है कि भारत में सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कारों के ऑप्शंस लोगों के पास फिलहाल ज्यादा नहीं है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल से बचने के लिए ज्यादातर लोग हैचबैक कारों का खूब इस्तेमाल करते हैं। अब आने वाले समय में इंडियन मार्केट में सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कार भी आ रही है।
दरअसल टाटा मोटर्स जल्द ही टाटा नैनो इलेक्ट्रिक (Tata Nano Electric) मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। ऐसे में लोगों को इस बात का बेसब्री से इन्तजार हैं कि देश की सबसे सस्ती नेनो कार का इलेक्ट्रिक अवतार कितना ज्यादा सस्ता और अच्छा होगा।
सबसे सस्ती कारों में से एक होगी Tata Nano Electric
Tata Nano Electric कार का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। कई सारे मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा भी किया जा चुका है कि कंपनी जल्द ही टाटा नैनो इलेक्ट्रिक को भारतीय बाज़ार में लांच कर देगी। हालांकि अभी कंपनी की तरफ से कोई भी अभी तक ऐसा ऑफिशल ईमेल नहीं आया है लेकिन एक ट्वीट से इस बारे में थोड़ा-सा खुलासा किया गया है।
Read Also: सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet लॉन्च, शुरुआती कीमत 8 लाख रूपये से भी कम, जानिए फीचर्स
सोशल मीडिया ट्वीट ने किया इस बात का खुलासा
दरअसल सूत्रों के मुताबिक कंपनी Tata Nano Electric को बजट सेगमेंट के ग्राहकों के लिए तैयार कर रही है। ऐसे में 5 लाख के बजट से लॉन्च किए जाने की संभावना है। कंपनी इसे आम परिवारों के लिए काफी ज्यादा किफायती और सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी बनाना चाहती है।
टाटा नैनो की कुछ खासियत
मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी इलेक्ट्रॉनिक कार में 72V का बैटरी पैक दे सकती है। जिसकी रेंज की बात करें तो माना जा रहा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह इलेक्ट्रॉनिक कार 200 किलोमीटर की रेंज के साथ आसानी से चल सकती है आप 70 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड के साथ भी इसको लगा सकते हैं। इसके पीछे अगर बात करें उसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और पावर स्टीयरिंग के सारे अन्य और बेहतरीन ऑप्शन दिए गए हैं।