Homeटेक & ऑटोसबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet लॉन्च, शुरुआती कीमत 8 लाख रूपये...

सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet लॉन्च, शुरुआती कीमत 8 लाख रूपये से भी कम, जानिए फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MG Comet Electric Car: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए एमजी मोटर्स ने बाज़ार में अपनी दूसरी ई-कार को लॉन्च कर दिया है, जिसे एमजी कॉमेट (MG Comet) नाम दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार को फिलहाल 2 वेरिएंट्स में बेचा जाएगा, जिसने मार्केट में आते ही तहलका मचा दिया है।

MG Comet की कीमत 7.98 लाख रुपए रखी गई है, जिसका आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन लुक काफी दमदार है। इस इलेक्ट्रिक कार में 4 सीट्स मौजूद हैं, जबकि इसका साइज भारतीय सड़कों और सोसाइटी के हिसाब से काफी सटीक मामूल पड़ता है।

MG Comet EV
MG Comet EV

MG Comet इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स और डिजाइन

MG Comet में 2 दरवाजे दिए गए हैं, हालांकि इस कार में एक साथ 4 लोग बैठकर आसानी से सफर कर सकते हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार में स्प्लिट हेडलाइट्स, फुल एलईडी लाइट्स, स्टाइलिश व्हील और डुअल टोन पेंट दिया गया है, जिससे उसकी लुक बेहद शानदार दिखाई देता है।

Read Also: 8 सेकंड में 0 से 100 KM की रफ्तार, 2.5 घंटे में फुल चार्ज, शानदार लुक के साथ Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च

वहीं MG Comet के अंदरूनी डिजाइन की बात करें, तो इसके साथ अंदर अच्छा खासा स्पेस मिल जाता है। वहीं कार के फ्रंट पर 10.25 इंच की दो स्क्रीन लगी हुई है, जबकि इसमें 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील्स भी मौजूद हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में कंट्रोल बटन, डिजिटल की, पुश-बटन स्टार्ट और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।

MG Comet में 17.3 KWH की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज होने में 7 घंटे का वक्त लगाती है। वहीं यह कार फुल चार्ज होने की स्थिति में 230 किलोमीटर प्रति घंटा की रेंज देती है, जबकि इसे पूरे महीने चलाने का खर्च सिर्फ 599 रुपए आता है। यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 3 मीटर लंबी है, जो भीड़भाड़ भरी सड़कों और ट्रैफिक के बीच आसानी से जगह बनाते हुए आगे निकल जाती है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular