Tata Upcoming Car 2023 : भारत की सड़कों में दौड़ने वाली हर 5 में से 1 कार टाटा मोटर्स की होती है, जिसे देश की सबसे विश्वसनीय और सुरक्षित कार माना जाता है। ऐसे में टाटा मोटर्स बहुत ही जल्द नए कार मॉडल को बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसमें नेक्सन फेसलिफ्ट (Tata Nexon Facelift) से लेकर नेक्सन इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट (Tata Nexon Facelift Electric) का नाम शामिल है।
इन कार को नए डिजाइन और फीचर्स के साथ बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 1.2 लीटर का दमदार टर्बो इंजन मिलेगा। इसके अलावा टाटा की इलेक्ट्रिक कार में मैक्स टीवी को आईसी मॉडल के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें नए और एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Read Also: साढ़े पांच लाख रुपए की ये कार बनी टॉप सेलिंग कार, क्रेटा और नेक्सॉन सब छूट गए पीछे
टाटा मोटर्स जल्द ही पंच एसयूवी को अल्टरोज आई सीएनजी के साथ लॉन्च करेगी, जिसमें डुअल सिलेंडर सेटअप के साथ सीएनजी वेरिएंट मिलेगा। इसी प्रकार का टाटा की हैरियर कार में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसमें कंपनी की तरफ से ADAS फीचर को जोड़ा जाएगा और इससे कार की रेंज बेहतरीन हो जाएगी।
टाटा मोटर्स सफारी को भी अपडेट करनी की तैयारी कर रही है, जिसके इंटीरियर में बदलाव किया जा सकता है। इस कार में 2.0 लीटर के डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेंगे, जबकि कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल टर्बो इंजन भी मौजूद होगा।
वहीं टाटा की सबसे अपकमिंग कार अल्ट्रोज़ रेसर (Tata Altroz Racer) है, जिसे साल 2023 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इस कार में डुअल टोन एक्सटीरियर के साथ स्पोर्ट लुक, रेड एक्सेंट, ब्लैक इंटीरियर और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। वहीं अल्ट्रोज़ रेसर में 1.2 लीटर का टर्बो इंजन और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स होने की संभावना जताई जा रही है।
मारुति सुजुकी के इन 2 कारों में आई खराबी, कंपनी ने 87,599 गाड़ियों को तुरंत बुलाया वर्कशॉप
Kia EV9 : इस कार की लॉन्चिंग में मॉडल को लगे 10 लाख वोल्ट इलेक्ट्रिक करंट के झटके, देखें वीडियो