T20 World Cup 2022: 16 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया में शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप के आठवें संस्करण में रोमांच चर्म पर है। टी20 विश्वकप के क्वालिफाइंग मुकाबलों के दुसरे दिन भी आज बड़ा उलटफेर देखने को मिला जहाँ स्काटलैण्ड ने दो बार कि वर्ल्डकप विजेता वेस्टइंडीज को 42 रनों से करारी शिकस्त दी है।
वहीं क्वालिफाइग मुकाबलों के पहले दिन भी एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला जहाँ नामीबिया ने हाल ही में एशिया कप विजेता श्रीलंका को हराया था।
गौतम गंभीर की भविष्यवाणी सही साबित हुई
आस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे टी-20 वर्ल्डकप के आठवें संस्करण को लेकर पूर्व क्रिकेटर इसके अब तक का सबसे ओपन वर्ल्ड कप होने की भविष्यवाणी कर चुके हैं। जहाँ कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है। अब तक का सबसे ओपन वर्ल्ड कप होने की बानगी क्वालीफाइंग मुकाबलों से ही देखने को मिल रही है। जहाँ शुरूआती दोनों दिन हुए मैचों में बड़े उलटफेर हुए हैं। इसे भी पढ़ें – जानिए भारत को पहला टी20 विश्व कप 2007 जीतने वाली टीम के खिलाड़ी अब क्या कर रहे हैं
विदित रहे कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने एक टीवी शो में आस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे इस वर्ल्ड कप को अब तक सबसे ओपन वर्ल्ड कप कहा था जहाँ हर टीम खिताब जीत सकती है। नामीबिया ने श्रीलंका और स्काॅटलैण्ड ने वेस्टइंडीज को हराकर गौतम गंभीर की भविष्यवाणी को सही साबित कर दिया है
What a performance 🔥
— ICC (@ICC) October 17, 2022
Scotland get their campaign underway with a commanding victory against West Indies 💪#T20WorldCup | #WIvSCO | 📝 https://t.co/TLOj3XMxLE pic.twitter.com/dc2hvTIGi7
एक साल बाद जीता स्काॅटलैण्ड
टी 20 विश्वकप के क्वालिफाइंग मुकाबलों में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज करने के साथ ही स्काॅटलैण्ड की टीम ने एक साल बाद किसी मैच में जीत अपने नाम दर्ज की है। इससे पहले स्काटलैण्ड ने 2021 में यूएई में हुए वर्ल्ड कप में बंगलादेश को 6 रनों से हराया था।
पुरे मैच में स्काॅटलैण्ड का पलड़ा भारी रहा
टी20 विश्वकप के क्वालिफांइग मैच में आज स्काटलैण्ड ने शुरू से ही मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्काटलैण्ड की टीम ने पहले छः ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 54 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की। स्काटलैण्ड ने मुंसे की 66 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 160 रन बनाए। 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 100 रनों तक पहुँचते-पहुँचते अपने आठ विकेट खो दिए थे और पुरी टीम 118 के स्कोर पर आउट हो गई। इसे भी पढ़ें – टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा होंगे सबसे सफल कप्तान