Homeसरकारी योजनाPM Kisan Yojana : प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के खातों में फिर भेजा...

PM Kisan Yojana : प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के खातों में फिर भेजा पैसा, ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Kisan Samman Nidhi : हमारा देश कृषि प्रधान देश है और हमारे देश में सबसे ज्यादा संख्या किसानों की है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो देश की 70% आबादी कृषि से जुड़ी हुई है ऐसे में एक बड़ा तबका कृषि का कार्य करता है यही कारण है कि किसानों का सम्मान और इनकी सहायता करना सरकार की जिम्मेदारी बन जाती है और भारत की मौजूदा सरकार किसानों के सम्मान में एक योजना चलाती है।

इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Yojana) है। इस योजना के तहत सरकार गरीब किसानों को आर्थिक रूप से मदद करती है। बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत मिलने वाले 2 हजार रुपया किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया।

PM Modi

हर साल 3 किस्तों में मिलता है पैसा

सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मेलन सम्मान का उद्घाटन किया और इसके साथ ही पूरे देश के उन 10 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) राशि देने का भी काम किया। बता दें कि यह 12वीं किस्त है इससे पहले किसानों के खाते में 11 किस्ते भेजी जा चुकी हैं।

11वां किस्त बीते मई के महीने में शिमला में एक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान किसानों के खाते में भेजी गई थी। वही अब 12वां किस्त देश की राजधानी दिल्ली से भेजी गई है। बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के द्वारा हर वर्ष किसानों को तीन किस्तों में ₹6000 रुपया दिया जाता है। यानी प्रत्येक किस्त ₹2000 की होती है।

अब तक 2 लाख करोड़ रुपए भेजे जा चुके हैं किसानों के खाते में-PM

इस कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया कि अब तक केंद्र सरकार ने किसानों को कुल 12 किस्तें दी हैं यानी अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को दो लाख करोड़ रुपए दे दिया है। पीएम ने आगे कहा कि छोटे से छोटे किसानों को हम आसानी से मदद देकर उन्हें तकनीकों से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं जिससे जमीनी लेवल पर किसानों की दशा और दिशा बदल रही है।

ऐसे कर सकते हैं स्टेटस चेक

अगर आप उन 10 करोड़ किसानों के लिस्ट में शामिल हैं जिनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राशि मिलती है तो आपके खाते में भी पीएम किसान सम्मान निधि राशि का 12वां क़िस्त आ गया होगा। अगर आप अपने 12वें किस्त का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan. gov. in पर जाकर अपने सम्मान निधि का स्टेटस देख सकते हैं। इतना ही नहीं इस वेबसाइट की मदद से आप यह भी पता लगा सकते हैं कि आप इस सम्मान निधि राशि के लिए एलिजिबल है कि नहीं।

इसे भी पढ़ें – परिवार या रिश्तेदारी में किसी की मृत्यु होने पर आधार और पैन कार्ड समय पर करवा लें रद्द, वरना हो सकते हैं फ्रॉड का शिकार

विदेश में नौकरी का ऑफर ठुकरा कर गाँव में शुरू की ड्रैगन फ्रूट की खेती, आज लाखों की कमाई कर रहा यह युवा किसान

जिस कॉलेज में करते थे गार्ड की नौकरी वहीं बने असिस्टेंड प्रोफेसर, बेहद दिलचस्प है कमल किशोर मंडल की कहानी

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular