T20 World Cup 2022 Schedule Semi Final : T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में काफी समय से चल रहा है। इस बार T20 वर्ल्ड कप के मुकाबले देखने के बाद से हर कोई चौकन्ना रह गया है क्योंकि इस बार इस वर्ल्ड कप में काफी ज्यादा फेरबदल देखने को मिला है। हालांकि, अंततः ग्रुप ए से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है तो वही ग्रुप बी से भारत और पाकिस्तान ने भी क्वालीफाई कर लिया है।
यानी अब आगे सेमीफाइनल इन चार टीमों के बीच खेला जाएगा और इसके बाद जो 2 टीमें सेमी फाइनल जीतेंगी वह आपस में फाइनल खेलेगी जो कि अगले रविवार यानी कि 13 नवंबर को खेला जाएगा।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा पहले सेमीफाइनल का मुकाबला
नीदरलैंड से साउथ अफ्रीका को मिली कड़ी शिकस्त के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। शुरुआती, दिनों में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा जिसके वजह से पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जाना लगभग कैंसिल लग रहा था लेकिन नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को एक कड़ी शिकस्त दी और इसके वजह से पाकिस्तान का रास्ता साफ हो गया और पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
पाकिस्तान ग्रुप बी के अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है ऐसे में पाकिस्तान का सेमीफाइनल मैच ग्रुप ए के अंक तालिका में पहले नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड (New Zealand vs Pakistan Semi Final) के साथ कराया जाएगा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल सिडनी में 9 नवंबर को खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच होगा दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला
वही बात करें दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की तो दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड (India vs England Semi Final) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा क्योंकि भारत ग्रुप बी के अंक तालिका में नंबर वन पर है तो इसका मुकाबला ग्रुप ए के अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड के साथ होगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस दूसरे सेमीफाइनल में जो टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और जीत हासिल करेगी उसे 13 नवंबर को T20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने का मौका मिलेगा। अब देखना यह है कि इस बार वर्ल्ड कप का खिताब कौन-सी टीम अपने नाम करती हैं।
इसे भी पढ़ें –
T20 World Cup 2022 : 13 नवंबर को वर्ल्ड कप जीतकर बड़ा केक काटना चाहते हैं Virat Kohli
तो इसलिए ऑस्ट्रेलिया में खेलना पसंद करते हैं विराट कोहली, आस्ट्रेलिया और विराट का है पुराना नाता