T20 World Cup 2022 : T20 वर्ल्ड कप अपने समापन की ओर बढ़ चुका है। 9 नवंबर को T20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। तो वही 10 नवंबर को भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में बारिश ने कई टीमों को काफी ज्यादा परेशान किया है।
लेकिन T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल मैच में बारिश की कोई चिंता नहीं है क्योंकि आईसीसी ने इसके लिए एक रिजर्व डे रखा है। आखिर क्या है यह रिजर्व डे और अगर बारिश होता है तो कौन-सी टीम को फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा आगे आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं।
क्या है यह रिजर्व डे
दरअसल, इस वर्ल्ड कप में बारिश के वजह से काफी मैचों को प्रभावित होते हुए देखा गया है। ऐसे में आईसीसी (ICC) ने सेमीफाइनल और फाइनल के लिए पहले से ही बंदोबस्त कर रखा है। दरअसल, आईसीसी ने इन मैचों के लिए रिजर्व डे रख लिया है यानी अगर 9 नवंबर को होने वाले पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के मैच में बारिश आ जाता है तो उस मैच को वहीं पर रोक दिया जाएगा और अगले दिन यानी 10 नवंबर को वह मैच वहीं से स्टार्ट किया जाएगा।
लेकिन गौरतलब करने वाली बात तो यह है कि अगर 10 नवंबर को भी बारिश आ जाती है तो जिस टीम का अंक तालिका में सबसे अधिक नंबर है उस टीम को फाइनल खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे में अगर जिस दिन सेमीफाइनल खेला जा रहा है उसके अलावा रिजर्व डे के दिन भी बारिश आ जाए तो न्यूजीलैंड और भारत को फाइनल खेलने का मौका मिलेगा।
13 नवंबर को होगा फाइनल
13 नवंबर को इस T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। लेकिन अगर फाइनल के दिन बारिश आती है और रिजर्व डे के दिन भी बारिश आ जाती है तो इस T20 वर्ल्ड कप का किताब किसी एक टीम को नहीं बल्कि संयुक्त टीमों को मिलेगा। यानी कोई एक टीम विजेता नहीं घोषित होगी बल्कि संयुक्त टीम विजेता घोषित हो जाएगी। गौरतलब करने वाली बात यह है कि आईसीसी के इतिहास में आज तक संयुक्त टीम विजेता नहीं बनी है।
विजेता को मिलेंगे 13 करोड़ रुपए
बता दें कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) मैच के चैंपियन को 13 करोड़ रुपया का प्राइज मनी दिया जाएगा तो वहीं रनरअप रही टीम को 6.5 करोड़ की प्राइज मनी मिलेगी। बात करें सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों की तो सेमीफाइनल खेलने वाली टीम को 3.26 करोड़ रुपए मिलेगी।
तो वहीं सुपर 12 से बाहर होने वाली टीमों को 57 लाख रुपया मिलेगा। अब देखना यह है कि T20 वर्ल्ड कप साल 2022 (T20 World Cup 2022) का खिताब कौन-सी टीम अपने नाम करती है और 13 करोड़ रुपए का प्राइस मनी अपने देश लेकर जाती हैं।
इसे भी पढ़ें –
T20 World Cup 2022 : 13 नवंबर को वर्ल्ड कप जीतकर बड़ा केक काटना चाहते हैं Virat Kohli