Homeटेक & ऑटोअब Flying Car में बैठने के लिए हो जाए तैयार, सुजुकी मोटर...

अब Flying Car में बैठने के लिए हो जाए तैयार, सुजुकी मोटर और इस कंपनी के बीच हो चुका है समझौता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अभी लोग जो जमीन पर चलाने वाली गाड़ियों को खरीदने का सपना देख रहे हैं, कुछ दिनों में वह फ्लाइंग कार (Flying Car) के मजे उठा सकेंगे. जी हां, यह बिल्कुल संभव है। जापानी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्प (Suzuki Motor Corp) और सुजुस्काईड्राइव इंक (SkyDrive Inc) के बीच इस बात को लेकर करार हो चुका है.

सुजुकी मोटर्स ने खुद अपने आधिकारिक बयान में बताया है कि दोनों ही कंपनी इस मुद्दे को लेकर समझौता करने के काफी करीब पहुंच चुकी है. ऐसे में वह दिन दूर नहीं है जब लोग फ्लाइंग कार (Flying Car) पर बैठने का अनुभव लेंगे.

मार्च में ही हो चुकी थी डील पर साईन

कंपनी ने अपने बयान में यह बताया है कि इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग विमान बनाने के लिए मध्य जापान में सुजुकी समूह के कारखाने का इस्तेमाल करेगी, पर इसके लिए आपको थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि अगले साल फ्लाइंग कार (Flying Car) का प्रोडक्शन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है.

इसके लिए पूर्ण रूप से एक सहायक कंपनी सेटअप करेगी और सुजुकी मैन्युफैक्चरिंग की तैयारियों में इससे मदद मिलेगी जिस कारण लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जाएगा. दोनों कंपनियों के बीच पिछले साल मार्च महीने में फ्लाइंग कार को लेकर रिसर्च, डेवलपमेंट और मार्केटिंग के लिए समझौता हुआ था.

Read Alsoअब किसान होंगे मालामाल! सरकार खरीदेगी 80-100 रुपये प्रति लीटर के रेट पर दूध

अभी भी आ रही कई चुनौतियां

फ्लाइंग कार (Flying Car) को बनाने के बारे में सोचने से लेकर इसे एक प्रारूप देने तक बहुत सारी चुनौतियां आ रही है. यह ध्यान रखना काफी जरूरी है कि उड़ने वाली कारों के डेवलपमेंट और व्यापक इस्तेमाल में कई तकनीकी नियामक और अन्य चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है.

इन कई चुनौतियों को जानने और परखने के बावजूद भी कंपनी और रिसर्च आर्गेनाईजेशन फ्लाइंग कार (Flying Car) की प्रोडक्शन और डेवलपमेंट पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं, ताकि आम जनता के लिए कुछ सालों में यह सामान्य तरीके से उपलब्ध कराया जा सके.

यह भी पढ़ें

Most Popular